December 27, 2024

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शहर में सीवरेज कार्य का निरीक्षण किया

sivrag

रतलाम,14 दिसंबर (इ खबरटुडे)। कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने शनिवार को शहर में संचालित किए जा रहे सीवरेज निर्माण कार्यों का सड़कों पर पहुंचकर निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने निर्माण एजेंसी ठेकेदार को गुणवत्तायुक्त कार्य करने तथा निर्माण पश्चात मलबा तत्काल उठाने के निर्देश दिए। इस दौरान निगम आयुक्त एस.के. सिंह, एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, तहसीलदार गोपाल सोनी, निगम के कार्यपालन यंत्री श्री व्यास, श्री सोनी, निर्माण एजेंसी के कर्मचारी आदि मौजूद थे।

कलेक्टर ने शहर के फ्रीगंज रोड पर किए जा रहे स्टार्म वाटर लाइन कार्य की गुणवत्ता को परखा, उन्होंने पाया कि एजेंसी द्वारा कई स्थानों पर कार्य पश्चात मलबा नहीं उठाया गया है। इस पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कलेक्टर द्वारा यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि किसी भी स्थान पर कार्य के पश्चात तत्काल मलबा उठाने की व्यवस्था एजेंसी करें। इस संबंध में उन्होंने निगम आयुक्त को भी ताकीद किया, यह भी पाया गया कि कई स्थानों पर एजेंसी द्वारा कार्य पूर्णता ठीक ढंग से नहीं की गई है। सड़क को पूर्व अवस्था में व्यवस्थित रूप से नहीं किया गया, कलेक्टर ने इस संबंध में निगमायुक्त को सतत मॉनिटरिंग रखने के निर्देश दिए।

न्यू रोड पर मुख्यमंत्री अधोसंरचनात्मक मद से निगम द्वारा किए जाने वाले कार्यों की लोकेशन का जायजा कलेक्टर ने लिया। निगम द्वारा किए जाने वाले पेवर ब्लॉक तथा सीसी रोड निर्माण की जानकारी दी गई। छतरी पुल के समीप सीवरेज निर्माण के संबंध में किए जा रहे कार्य स्थल पर भी कलेक्टर पहुंची, इस स्थान पर किए जा रहे कार्य के कारण आवागमन अवरुद्ध होने के दृष्टिगत कलेक्टर द्वारा एजेंसी को निर्दिष्ट किया गया है कि शीघ्र कार्य पूर्णता की दृष्टि से मशीनरी की संख्या बढ़ाते हुए मेन पावर में भी वृद्धि की जाए ताकि शीघ्र कार्य पूर्ण हो सके।

त्रिपोलिया गेट के समीप अमृत सागर तालाब के किनारे पार्किंग निर्माण, साइट सिलेक्शन के लिए भी कलेक्टर ने स्थल अवलोकन करते हुए तहसीलदार को भूमि चिन्हाकन के निर्देश दिए। दो बत्ती क्षेत्र स्टेडियम मार्केट परिसर में मौजूद पुराने कक्ष का निरीक्षण कलेक्टर द्वारा करते हुए निर्देशित किया गया कि विद्युत वितरण कंपनी तथा निगम के अधिकारी एक संयुक्त निरीक्षण करें ताकि उक्त कक्ष के निचले हिस्से में टॉयलेट तथा उसके ऊपर विद्युत वितरण कंपनी के संधारण कक्ष की व्यवस्था हेतु निर्माण किया जाए। स्टेशन रोड थाने के सामने नगर निगम के मजदूर शेड का भी निरीक्षण किया गया। यहां कलेक्टर ने शेड के रिनोवेशन तथा विज्ञापन डिस्प्ले व्यवस्था इत्यादि के निर्देश दिए।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds