December 25, 2024

कलेक्टर ने सैनिक भर्ती रैली स्थल का निरीक्षण किया-10 अक्टूबर से सैनिकों की भर्ती रैली रतलाम में

DSC_1075 1

रतलाम 8 अक्टूबर (इ खबरटुडे)।  कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने आज आगामी 10 अक्टूबर से रतलाम में आयोजित होने वाली सैनिक भर्ती रैली स्थल उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उल्लेखनीय हैं कि 10 अक्टूबर से रतलाम में सैनिक भर्ती रैली का आयोजन किया जाना है। जिसमें सात जिले के निवासियों को भर्ती हेतु आमंत्रित किया गया है। इस भर्ती रैली में वे ही लोग सम्मिलित हो सकेगे जिन्होने अपना ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाया है बगैर रजिस्ट्रेशन के उम्मीदवारों को प्रवेश नहीं दिया जा सकेगा। कर्नल श्री सुमितसिंह ने बताया कि जनवरी एवं फरवरी में दोबारा सैनिक भर्ती रैली का आयोजन किया जायेगा।

भर्ती रैली में पहले दिन 10 अक्टूबर को रतलाम जिला
, 11 अक्टूबर को उज्जैन एवं खरगोन, 12 अक्टूबर को इंदौर एवं झाबुआ एवं 13 अक्टूबर को शाजापुर व आगर मालवा जिले के उम्मीदवारों की भर्ती प्रक्रिया सम्पन्न की जायेगी । कर्नल श्री सिंह ने बताया हैं कि ऑनलाईन पंजीयन करवाने वाले व प्रवेश पत्र अथवा पंजीयन पर्ची साथ लेकर आने वाले उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित किया जा सकेगा। उम्मीदवारों को नियत दिनांक एवं समय पर उपस्थित रहना होगा।

बैठक में कर्नल सुमितसिंह ने बताया

कि सैनिक भर्ती रैली के माध्यम से सैनिक सामान्य डयुटी, सैनिक क्लर्क, सैनिक तकनीकी एवं सैनिक (चयनित टे्रडसमेन उम्मीदवार के एप्पिटयुट टेस्ट सहित) पदो पर भर्ती की जायेगी। इस भर्ती रैली में सात जिलों के उम्मीदवारों को सम्मिलित किया जाना है। इसमें रतलाम, उज्जैन, खरगोन,इंदौर, झाबुआ, शाजापुर एवं आगर मालवा जिले सम्मिलित है। उन्होने बताया कि प्रत्येक जिले के लिये पृथक-पृथक तारिखे निर्धारित की गई है ताकि निर्धारित दिनांक को संबंधित जिले के उम्मीदवारों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण की जा सकें।

 

10 अक्टूबर से सैनिकों की भर्ती रैली रतलाम में उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के मैदान में आयोजित की गई है। आने वाले सभी उम्मीदवारों को प्रात: 4 बजे रैली ग्राउण्ड में आवश्यक दस्तावेज एवं उनकी दो-दो प्रतियों के साथ उपस्थित रहना होगा। इसके अंतर्गत शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण, जाति प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, शपथ पत्र तथा हाल ही में बगैर चश्मे एवं टोपी के खिची गई 20 रंगीन फोटो लेकर उपस्थित रहना होगा। शैक्षणिक योग्यता, शारीरिक मापदण्डों एवं मेडिकल फिटनेस में सफल उम्मीदवार 29 नवम्बर 2015 को आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगें।

सैनिक भर्ती स्थल के निरीक्षण के दौरान कर्नल सुमित ंसिह, पुलिस अधीक्षक अविनाश शर्मा, एडीएम धर्मेन्द्रसिंह, एएसपी प्रशांत चौबे, सहायक कलेक्टर सुश्री तनवी हुड्डा, तहसीलदार सुनील झा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds