January 24, 2025

कलेक्टर ने बच्चु साठिया को किया जिलाबदर

रतलाम,18मई (इ खबरटुडे)।  कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने बच्चा उर्फ बच्चु साठिया पिता मांगीलाल साठिया उम्र 39 वर्ष निवासी बाल चिकित्सालय के पास झुग्गी झोपड़ी रतलाम को आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने पर एक वर्ष के लिये जिलाबदर कर दिया है।

जिलाबदर किये जाने का अनुरोध पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया था
बच्चा अपने गुण्डा साथियों के साथ मिलकर रतलाम शहर एवं सम्पूर्ण रतलाम जिले में गुण्डा गर्दी, लोगों के साथ अशलील गाली गलोच, रास्ता रोककर मारपीट, जान से मारने की धोस देने, अवैध हथियार रखना, अवैध वसूली करना जैसे कई आपराधिक कृत्यों में सलिप्त है। उसके आपराधिक कृत्यों रतलाम जिले की शांति व्यवस्था को गम्भीर खतरा होने के कारण मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनिमय 1990 की धारा 5(क) के अंतर्गत रतलाम जिले एवं इसके समीपवर्ती जिले की सीमा से जिलाबदर किये जाने का अनुरोध पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया था।
कलेक्टर ने बच्चा उर्फ बच्चु साठिया को आदेश प्राप्ति से 24 घण्टे की अवधि में रतलाम जिले की राजस्व सीमा तथा समीपवर्ती जिले उज्जैन, आगर, धार, झाबुआ, मंदसौर एवं राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की राजस्व सीमाओं से आगामी एक वर्ष तक की कालावधि के लिये बाहर जाने हेतु निर्देशित किया है। बच्चा उक्त अवधि में न्यायालय की लिखित अनुमति के बिना उल्लेखित क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेगा।

You may have missed