December 25, 2024

कलेक्टर ने दूरभाष पर बात की, अधिकारियों को बुलाया और निराकरण किया

News No. 660

जन सुनवाई में आये 240 आवेदन पत्र

रतलाम ,04 जुलाई(इ खबरटुडे)। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने आज जन सुनवाई में लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही उनका निराकरण किया। कलेक्टर ने शिकायतों के निराकरण के लिये अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देश दिये। कुछ अधिकारियों को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बुलाकर समस्याओं के निराकरण हेतु कहा।
जन सुनवाई में अधिकारियों को तत्काल समस्याओं के आवेदन पत्र सौपते हुए कलेक्टर ने निराकरण हेतु निर्देशित किया। जन सुनवाई में एडीएम डॉ. कैलाश बुन्देला, नगर निगम आयुक्त एस.के.सिंह, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती लक्ष्मी गामड़, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिनेश वर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री चौधरी, तहसीलदार श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव मौजूद थी। जन सुनवाई में 240 आवेदन पत्रों का मौके पर निराकरण किया गया।

जन सुनवाई में आज आम्बा की सरपंच मीराबाई चारेल के पति पीरूलाल ने शिकायत की कि ग्राम पंचायत आम्बा (पिपलौदा) के तीन मजरों बामनघाटी, लाम्बाखेरा और जम्बुडाबरा में हेण्डपम्प लगाने के लिये लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अनुविभागीय अधिकारी विजय कुमार शर्मा द्वारा पॉच हजार रूपये की रिश्वत ली गई। इतना ही नहीं श्री शर्मा द्वारा केसिंग पाईप विभाग के पास नहीं होने का हवाला देते हुए उनसें केसिंग पाईप भी बुलाये इसके बाद भी नलकूप खनन नहीं किये गये। ऑफिस जाने पर श्री शर्मा द्वारा भगा दिया गया। कलेक्टर श्रीमती तन्वी सुन्द्रियाल ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के कार्यपालन यंत्री के.पी.वर्मा को बुलाकर जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जन सुनवाई में दिये।

कलेक्टर ने जन सुनवाई में तहसीलदार पिपलौदा और जनपद पंचायत के पिपलौदा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को श्रीमती हेमकुंवर शिव बहादुर को नियमानुसार कार्यवाही करते हुए भू-अधिकार पत्र जारी करने के निर्देश दिये। जन सुनवाई में हसनपालिया की श्रीमती हेमकुंवर ने शिकायत की कि उसके कच्चे घर की एक दीवार गिर गई है और वहा पर ग्राम पंचायत द्वारा पंचायत भवन का निर्माण किया जा रहा हैं। उसने बताया कि वह विधवा महिला हैं साथ ही गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन कर रही हैं। उसके पास बीपीएल का कार्ड भी हैं। उसके छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। उसने कलेक्टर से बेघर होने से बचाने का अनुरोध जन सुनवाई में किया।

जन सुनवाई में मोतीलाल एण्ड संस गणेश देवरी द्वारा तत्कालिन कलेक्टर राजीव दूबे के समय संचालित बालिका माता सम्मान योजना में वितरित किये गये कम्बलों का अब तक भुगतान नहीं होने संबंधी शिकायत की। शिकायतकर्ता द्वारा बताया गया कि भुगतान रेडक्रास के माध्यम से होना था किन्तु सोसायटी के द्वारा अब तक भुगतान नहीं किया गया। कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने एडीएम एवं सचिव रेडक्रास सोसायटी को प्रकरण का परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये।

जन सुनवाई मंे कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को ग्राम पंचायत बोदिना के ग्राम भैंसाडाबर की कमलाबाई अमृतराम को गैस कनेक्शन नहीं मिलने की शिकायत का परीक्षण व जॉच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है। जन सुनवाई मंे कमलाबाई ने बताया कि वह बीपीएल कार्डधारी हैं। उसके द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत आवेदन किया गया और समस्त आवश्यक दस्तावेज जमा कराने के बाद भी उसे योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

कलेक्टर श्रीमती सुन्द्रियाल ने एलडीएम के.के.सक्सेना को दूरभाष पर कृष्णपालसिंह भारतसिंह को दोने-पत्तल के लिये बैंक ऑफ इण्डिया से मिलने वाले ऋण में आ रही दिक्कतों को दूर करने को कहा है। आज जन सुनवाई में जाटो का वास रतलाम निवासी कृष्णपालसिंह ने शिकायत की कि जनवरी 2017 में दोने-पत्तल के व्यवसाय के लिये दो लाख रूपये के ऋण के लिये बैंक ऑफ इण्डिया में प्रकरण लगाया था किन्तु उसे अब तक ऋण नहीं मिल पाया है।कलेक्टर ने इस संबंध में प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को भी आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।

न्यू किड्स पब्लिक स्कूल बिलपांक में ठीक प्रकार से पढ़ाई नहीं होने और विद्यार्थियों का दाखला भी नहीं देने की शिकायत गुरूप्रीतसिंह ने आज जन सुनवाई में की। उसने बताया कि उसकी बालिका रजनीश कौर गिल उक्त विद्यालय में पढ़ती हैं। समस्त प्रकार की फिस जमा करने के बावजूद भी उसकी बालिका को ठीक प्रकार से पढ़ना नहीं आता है। उसके द्वारा बालिका का दाखला स्कूल से मांगा गया तो स्कूल ने देने से मना कर दिया। उसने बताया कि वह अपनी बालिका को सरकारी स्कूल में भर्ती कराना चाहता हैं किन्तु दाखला नहीं मिलने पर भर्ती नहंी करा पा रहा है। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds