January 1, 2025

कल आठ बजे जिला पंचायत प्रांगण से आरम्भ होगी फिट इंडिया साइकल रैली

hard shivier

रतलाम,17 जनवरी (इ खबर टुडे)। अखिल भारतीय फिट इंडिया के अन्तर्गत 18 जनवरी 2020 को प्रदेश में साइकल दिवस का आयोजन किया जाएगा। फिट इंडिया साइकल रैली 18 जनवरी को प्रातः 8.00 बजे जिला पंचायत प्रांगण रतलाम से आरम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से निकलेगी।

रैली का समापन काला घोडा चौपाटी पर होगा। रैली में सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, नेहरु युवा केंद्र, जिला खेल युवक कल्याण विभाग, एनएसन, एनसीसी, भारत स्काउट गाइड, जिला खेल संगठन, स्वयंसेवी संस्थाएं प्रतिभागिता करेंगी।

फिट इंडिया साइकल रैली का आयोजन जिले में जनपद तथा ग्राम स्तर पर भी होगा जिसमें रैली के रुप में सामूहिक रुप से न्यूनतम चार-पांच किलोमीटर साइकल चलाई जाएगी। आयोजन में राज्य आजीविका मिशन के महिला समूह सदस्य व सखियां, पंचायत पदाधिकारी, युवा ग्राम शक्ति के सदस्य, विद्यार्थी तथा ग्रामवासियों की भागीदारी रहेगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds