mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़

निर्भया केस : पटियाला हाउस कोर्ट ने जारी किया नया डेथ वारंट, 1 फरवरी को होगी फांसी

नई दिल्‍ली,17 जनवरी (इ खबर टुडे)। निर्भया केस में दिल्‍ली की पटियाला कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी किया है। नए डेथ वारंट के अनुसार चारों दोषियों को 1 फरवरी, सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी।

निर्भया के दोषियों को फांसी देने के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने नया डेथ वारंट जारी किया। अब चारों दोषियों को 22 जनवरी को नहीं बल्कि 1 फरवरी को सुबह 6:00 बजे फांसी दी जाएगी।

उधर, निर्भया के दोषी पवन ने फिर सुप्रीमकोर्ट का दरवाजा खटखटाया। सुप्रीमकोर्ट में याचिका दाखिल कर दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी। पवन के वकील एपी सिंह ने यह जानकारी दी। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने घटना के समय उसके नाबालिग होने का दावा करने वाली याचिका खारिज कर दी थी। निचली अदालत ने दोषियों को फांसी की तारीख तय कर रखी है।

Related Articles

Back to top button