December 27, 2024

करवा चौथ पर पहुंचा शहीद का शव, पत्नी ने तिलक लगा दी विदाई

satish_khanda

जयपुर,09 अक्टूबर(ई खबर टुडे)। अरुणाचल प्रदेश में तवांग के पास शुक्रवार को हुए वायुसेना के हेलिकॉप्टर हादसे में शहीद हुए राजस्थान के झुंझुनू जिले के जवान सतीश खांडा का शव रविवार को घर पहुंचा।करवा चौथ के दिन पहुंचे पति के शव का पत्नी ने तिलक लगाने के साथ ही माला पहनाकर सम्मान किया ।

शहीद की पत्नी अपने दो वर्ष के बेटे को गोद में लेकर शवयात्रा में आगे-आगे चलीं और अंतिम संस्कार के समय मौजूद रहीं। शहीद सतीश की चिता को उनके दो वर्षीय बेटे हर्ष ने मुखाग्नि दी।

अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए। एयरफोर्स में सार्जेंट सतीश खांडा अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे। शुक्रवार को सेना की चौकियों पर केरोसिन की आपूर्तिं के दौरान उनका हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था, जिसमें सात जवान शहीद हुए थे। इनमें सतीश खांडा भी थे। परिजनों ने बताया कि सतीश दीपावली पर घर आने वाला था।

सतीश की पार्थिव देह वायु सेना के फ्लाइंग ऑफिसर निखिल पंत लेकर आए। सतीश को अंतिम विदाई देने उमड़े ग्रामीणों ने सतीश अमर रहे, इंडियन एयरफोर्स जिंदाबाद, भारत माता के जयकारे लगाए। वायु सेना व पुलिस के जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds