कमेड में हुई स्वयंसेवक की हत्या के मामले में हिन्दू संगठनों ने दिया ज्ञापन,कार्यवाही ना होने पर उग्र आन्दोलन की चेतावनी
रतलाम,25 जनवरी (इ खबरटुडे)। ग्राम कमेड में हुई आरएसएस कार्यकर्ता हिम्मत पाटीदार की नृशंस हत्या करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी को मांग को लेकर विभिन्न हिन्दू संगठनों ने आज राज्यपाल को सम्बोधित एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। ज्ञापन में हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार कर कठोर दण्ड देने की मांग करते हुए उग्र आन्दोलन की चेतावनी दी गई है।
हिन्दू जागरण मंच के आव्हान पर विभिन्न हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों ने कलेक्टोरेट पर जमकर नारेबाजी की। नारेबाजी के पश्चात जिला प्रशासन की ओर से अधिकृत डिप्टी कलेक्टर निशा डामोर को ज्ञापन सौंपा गया।
राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन में मांग की गई है कि संघ के सक्रिया कार्यकर्ता कमेड निवासी हिम्मत पाटीदार की नृशंस हत्या की गई है। उनकी हत्या के बाद कुछ लोग जांच के प्रभावित करने के लिए इस हत्या को प्रेम प्रसंग में हुई हत्या बताकर जांच को विपरित दिशा में ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। मीडीया को भी भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है। प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी हिन्दू समाज का नेतृत्व करने वाले संगठनों के कार्यकर्ताओं की हत्याएं हो रही है,जो कि गंभीर चिन्ता का विषय है। प्रदेश में असामाजिक तत्वों का बोलबाला बढ गया है। ऐसी स्थिति में अपराधी तत्वों के विरुध्द कडी कार्यवाही की जाना आवश्यक है। ज्ञापन का वाचन हिन्दू जागरण मंच के राजेश कटारिया ने किया।
ये थे शामिल
इस अवसर पर नगर विधायक चैतन्य काश्यप,ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना,आरएसएस के जिला संघचालक वीरेंंन्द्र वाफगांवकर,डॉ.रत्नदीप निगम,डॉ हितेश पाठक समेत बडी संख्या में आरएसएस,भाजपा,विहिप आदि संगठनों के कार्यकर्ता उपस्थित थे।