एसएनसीसयू की सुविधाओं से नवजात को नया जीवन मिला
रतलाम,27 जनवरी (इ खबरटुडे)। जिले के एमसीएच अस्पताल के एसएनसीयू में नवजात को नया जीवन दिलाने में चिकित्सकों को कामयाबी मिली है। ग्राम ढोढर की निवासी रीना पति पंकज के यहां जिला चिकित्सालय रतलाम में प्रसूति के दौरान जुडवां नवजात शिशुओं का जन्म हुआ। जन्म के समय एक शिशु का वजन 1 किलो 900 ग्राम था जिसे माता-पिता को सौंप दिया गया। दूसरे नवजात का जन्म के केवल 900 ग्राम होना पाया गया।
चिकित्सकों के अनुसार जन्म के समय 1 किलो से कम वजन के शिशु को बचाना मुश्किल माना जाता है किंतु रतलाम के एसएनसीयू में चिकित्सक डा. नावेद कुरेशी और उनकी टीम ने शिशु की पूरी स्वास्थ्य देखभाल की। शिशु को पूरे 25 दिन एसएनसीयू में भर्ती रखा गया।
शिशु को एंटीबायोटिक्स और अन्य सभी उपचार दिया गया। उपचार के दौरान शिशु की माता ने उल्लेखनीय सहयोग दिया और स्तनपान जारी रखते हुए पूरा सहयोग दिया। नवजात शिशु को 48 दिन बाद एक किलो 600 ग्राम का होने के बाद एसएनसीयू से डिस्चार्ज किया गया। नवजात शिशु के माता-पिता सरकारी अस्पताल की सेवाओं के लिए सरकार को धन्यवाद देते हैं।