January 26, 2025

एक ही प्लाट को दो बार बेचने के मामले में धोखाधडी का प्रकरण दर्ज

fraud logo

रतलाम,23 दिसम्बर (इ खबरटुडे)। शहर के राजगढ क्षेत्र में एक ही भूखण्ड को दो बार अलग अलग व्यक्तियों को बेचने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में भूखण्ड विक्रेता के विरुध्द धोखाधडी का प्रकरण दर्ज किया है।
उक्त मामले का पर्दाफाश एसपी गौरव तिवारी को जनसुनवाई में दिए गए एक आवेदन की जांच से हुआ। नाहरपुरा निवासी तेजसिंह पिता मदनसिंह सक्तावत ने एसपी को दिए अपने आवेदन में बताया था कि उसने अशोक कुमार प्रेमचंद नि.रामदेव जी की घाटी और गोपाल पिता प्रहलाद त्रिपाठी नि.ब्राम्हणों का वास की संयुक्त मालकी का रामगढ स्थित अंबिका नगर का एक भूखण्ड मनोज पिता शांतिलाल के हस्ते करीब तेरह वर्ष पूर्व24 मार्च 1995 को खरीदा था। इस भूखण्ड की रजिस्ट्री भी करवा ली गई थी और नामांतरण भी हो चुका था। लेकिन इसी भूखण्ड को भूखण्ड के पूर्व विक्रेता गोपाल त्रिपाठी ने पहले की रजिस्ट्री की फोटोकापी के आधार पर एक अन्य महिला श्रीमती विष्णुबाई पति प्रभुलाल बलाई नि.श्रीराम नगर को 25 जुलाई 2008 को बेच दिया और उक्त महिला को भूखण्ड का कब्जा भी दे दिया। भूखण्ड के प्रथम क्रेता तेजसिंह को जब अपना प्लाट किसी अन्य को बेच दिए जाने की जानकारी मिली,तो उसने भूखण्ड विक्रेता से सम्पर्क किया। भूखण्ड विक्रेता गोपाल त्रिपाठी ने उसे भूखण्ड के बदले में दूसरा भूखण्ड देने की बात कही और इस तरह वह उसे टालता रहा। लम्बा समय गुजर जाने के बाद भी जब फरियादी तेजसिंह को भूखण्ड नहीं मिला तो उसने मामले की शिकायत एसपी को की।
शिकायत की जांच के बाद शहर की औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने भूखण्ड विक्रेता गोपाल त्रिपाठी के विरुध्द धोखाधडी का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

You may have missed