mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

गहलोत सरकार के मंत्रियों का शपथ ग्रहण आज, कैबिनेट में शामिल होंगे ये 23 चेहरे

नई दिल्ली,24 दिसम्बर (इ खबरटुडे)।राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल की पूरी तस्वीर अब साफ हो चुकी है. सोमवार को 23 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. इनमें 13 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्री शामिल होंगे.

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे ने मंत्री बनाए जाने वाले विधायकों को रविवार को फोन करके इसकी सूचना दी है. मंत्री पद के लिए फोन आने के बाद संबंधित विधायकों के समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

सोमवार को शपथ लेने वाले मंत्रियों में बीडी कल्ला, रघु शर्मा, शांति धारीवाल, लालचंद कटारिया, प्रमोद जैन भाया, परसादीलाल मीना, विश्वेन्द्र सिंह, हरीश चौधरी, रमेश मीना, मास्टर भंवरलाल, प्रतापसिंह खाचरियावास, उदयलाल आंजना और सालेह मोहम्मद शामिल हैं.

इनके अलावा गोविंद सिंह डोटासरा, ममता भूपेश, अर्जुन बामणिया, भंवर सिंह भाटी, सुखराम बिश्नोई, अशोक चांदना, टीकाराम जुली, भजनलाल जाटव, राजेन्द्र यादव और सुभाष गर्ग भी सोमवार को मंत्री पद की शपथ लेंगे.

मंत्री पद की शपथ लेने जा रहे इन विधायकों में से बीडी कल्ला, शांति धारीवाल, प्रमोद जैन भाया, परसादीलाल मीना और मास्टर भंवरलाल पूर्व में भी गहलोत सरकार में मंत्री रह चुके हैं. वहीं हरीश चौधरी संगठन में कई अहम पदों पर रहे हैं, जबकि गोविंद सिंह डोटासरा गत बार कांग्रेस विधायक दल के सचेतक रहे हैं.

Back to top button