December 25, 2024

उत्तराखंड चुनाव के लिए बीजेपी की उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी

bjp

आज ही कांग्रेस से बीजेपी में आए पिता-पुत्र को मिला टिकट

नई दिल्ली,16 जनवरी(इ खबरटुडे)।उत्तराखंड चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.पहली लिस्ट में बीजेपी ने 70 सीटों में 64 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. बीजेपी जल्द ही दूसरी लिस्ट भी जारी करेगी. इस लिस्ट की खास बात ये हैं कि बीजेपी ने नैनीताल से संजीव आर्या को टिकट दिया जबकि बाजपुर से यशपाल आर्या को टिकट दिया गया है. ये दोनों पिता-पुत्र हैं. आज हीं इन दोनों ने कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थामा है.

यशपाल आर्या कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हैं. यशपाल आर्य और उनके बेटे संजीव आर्य का बीजेपी में शामिल होना कांग्रस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.इस लिस्ट में सितारगंज से सौरभ बहुगुणा को टिकट दिया है. सौरभ बहुगुणा विजय बहुगुणा के बेटे हैं. विजय बहुगुणा भी कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए हैं. विजय बहुगुणा उत्तराखंड के सीएम भी रह चुके हैं.

किसे कहां से मिला टिकट
पुरोला- श्रमलचंद
यमनोत्री- केदार रावत
गंगोत्री – गोपाल रावत
कर्णप्रयाग- सुरेन्द्र नेगी
कंसलि- शक्तिलाल शाह
नरेंद्र नगर- सुबोद उनियाल
टिहरी- धन सिंह नेगी
देहरादून कैंट- हरवंस कपूर
हरिद्वार- मदन कौशिक
रुड़की- प्रदीप बत्रा
चौभखाल- सतपाल महाराज
रानीखेत- अजय भट्ट
सोमेश्वर- रेखा आर्य
नैनीताल- संजीव आर्य
बाजपुर- यशपाल आर्य
सितारगंज- सौरभ बहुगुणा

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds