mainइंदौरखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़मध्य प्रदेश

इंदौर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 8 लोग हुए घायल

बड़वानी,13 सितंबर( इ खबर टुडे)। सेंधवा से इंदौर जा रही ठाकुर ट्रेवल्स की बस ठिकरी के पास पेट्रोल टैंकर से टकरा गई। जिसमें 8 लोग घायल हो गए। घायलों को ठिकरी स्थित अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद बड़वानी रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक चौधरी ढाबे के पास आगे चल रहे कंटेनर चालक ने अचानक ब्रेक दबा दिए जिससे यात्री बस उससे टकरा गई।

घटना में बस का अगल हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और आगे बैठे यात्री घायल हो गए। घटना के बाद सभी यात्री घबरा गए थे। रास्ते से निकल रहे अन्य लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और एंबुलेंस को दी। इसके बाद घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।

Back to top button