mainउज्जैन

आदेश की अवहेलना करने पर पंचायत सचिव शर्मा निलम्बित

उज्जैन 07 नवम्बर(इ खबरटुडे)। जनपद पंचायत घट्टिया की ग्राम पंचायत पानबडोदिया के पंचायत सचिव पंकज शर्मा अपने कर्त्तव्य पद पर उपस्थित न रहकर और शासन की विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत कार्यवाही मे प्रगति न लाने के कारण जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रूचिका चौहान ने तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। श्री शर्मा का निलम्बन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत घट्टिया रहेगा और इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त करने की पात्रता होगी।

जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने निलम्बन आदेश जारी कर दिये है। पंचायत सचिव पंकज शर्मा ग्राम पंचायत पानबडोदिया में नियमित रूप से कर्त्तव्य स्थल पर उपस्थित नहीं रहने के कारण ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण समय पर नहीं हो पाना तथा निर्मल भारत अभियान योजना के अन्तर्गत शौचालयों का निर्माण एवं मनरेगा के कार्यों में भी यथोचित प्रगति नहीं आ पाने के कारण जनपद पंचायत घट्टिया द्वारा अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की थी। इस कारण जिला पंचायत सीओ ने मध्यप्रदेश पंचायत सेवा नियम के अन्तर्गत दण्डनीय मानते हुए श्री शर्मा को निलम्बित किया।

Back to top button