January 14, 2025

आदिवासी युवकों के लिए भारतीय वायुसेना में चयन का अवसर

air force

रतलाम,29 जनवरी (इ खबरटुडे)। म.प्र. आदिवासी वित्त एवं विकास निगम भोपाल द्वारा अनूपपुर जिले में आगामी 26 फरवरी को रतलाम जिले हेतु भारतीय वायु सैनिक भर्ती रैली प्रस्तावित है। भर्ती रैली में रतलाम जिले को 50 युवाओं का लक्ष्य दिया गया है।

सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग ने बताया कि वायु सैनिक भर्ती रैली हेतु इच्छुक आदिवासी युवक अपने आवश्यक दस्तावेजों सहित आदिवासी सीनियर बालक छात्रावास सागोद रोड पर उपस्थित होकर कार्यालयीन समय में पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीयन हेतु अंतिम तिथि 2 फरवरी है। पंजीयन उपरांत परीक्षण में पात्र पाए गए युवकों को वायु सैनिक भर्ती हेतु आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इच्छुक आदिवासी युवक उम्मीदवार की आयु 17 जनवरी 2000 से 30 दिसम्बर 2003 के मध्य होना चाहिए। कक्षा 12 वीं में 50 प्रतिशत अक अंग्रेजी विषय में 50 प्रतिशत अंकों सहित उत्तीर्ण होना आवश्यक है। ऊंचाई 165 से.मी. होना चाहिए। एनसीसी प्रमाण पत्र, पेन कार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र तथा शैक्षणिक योग्यता के आवश्यक दस्तावेजों के साथ उम्मीदवार शिविर में उपस्थित हो सकते हैं। भर्ती रैली केवल अविवाहित युवकों के लिए है।

You may have missed