अस्पताल में मरीज के साथ एक ही अटेण्डर रहे-डॉ.निधि व्यास,आरजेडी उज्जैन सम्भाग
रतलाम 25 जून(इ खबरटुडे)।आज जिला चिकित्सालय रतलाम में सम्भागीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएॅ डॉ. निधि व्यास ने निरीक्षण कियां निरीक्षण के दौरान अस्पताल की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं पर संतोष जताते हुए उन्होने कहा कि मरीजों के बारे में इंडौर रजिस्टर में सभी प्रविष्ठियॉ की जानी चाहिए। अस्पताल के स्त्री रोग विभाग के आवश्यक सभी रजिस्टर का बारिकी से अवलोकन कर वेलिडेशन किया।
उन्होने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डो में पहुॅचकर मरीजों की कुशल पुछी। उन्होने मरीजो को मिलने वाली भोजन एवं निःशुल्क दवाईयों के बारे में विस्तार से पड़ताल की तथा कहा कि सभी मरीजों को जीवन उपयोगी आवश्यक औषधियॉ प्रत्येक स्थिति में प्राप्त होना चाहिए। आवश्यकतानुसार दवाईयॉ एवं अन्य आवश्यकताओं की डिमाण्ड विभिन्न शाखाओं के द्वारा पूर्व से अवगत करा दी जाना चाहिए।
चिकित्सकों को एनसिडी क्लिनिक में मरीजों का उपचार करने हेतु निर्देशित किया। नर्सिग स्टाफ को हाईपोक्लोराईड साल्युशन बनाने की विधियॉ जानने के लिये प्रेरित किया। सिविल सर्जन रतलाम को बायोमेडिकल वेस्ट का प्रशिक्षण स्टाफ को प्रदान करने हेतु निर्देशित किया। मौके पर उन्होने कहा की मरीज के साथ केवल एक ही अटेण्डर रहने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। अधिक लोगों के वार्ड में आने से मरीजों के स्वास्थ्य में लाभ पहुॅचने में खलल पड़ता है।