November 15, 2024

अगस्ता स्कैम: त्यागी ने मनमोहन पर उठाए सवाल, कहा- डील में PMO भी था शामिल

नई दिल्ली 11 दिसम्बर(इ खबरटुडे)। 3600 करोड़ के अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर डील केस केस में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी समेत अन्य आरोपियों को 14 दिसंबर तक सीबीआई रिमांड पर भेज दिया है. त्यागी ने आरोप लगाया कि यूपीए शासनकाल में हुई इस डील को तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के ऑफिस की तरफ से इसका फेवर किया गया था.
ऊंचाई से जुड़े नियमों में बदलाव का था सुझाव
त्यागी ने कोर्ट में कहा कि पीएम ऑफिस ने सुझाव दिया थी कि वीवीआईपी चॉपर डील के लिए ऊंचाई में बदलाव किए जाएं क्योंकि अगस्ता वेस्टलैंड इससे जुड़े मापदंडों को पूरा नहीं कर पा रही थी लेकिन बदलाव करने से उसके लिए डील हासिल करना आसान हो गया.

पूछताछ के बाद हुई गिरफ्तारियां
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेस सुजीत सौरभ ने सीबीआई को त्यागी, उनके रिश्तेदार संजीव त्यागी और वकील गौतम खेतान को सीबीआई ने 14 दिसंबर तक पूछताछ करने की अनुमति दे दी है. सीबीआई ने शुक्रवार को भी एसपी त्यागी से करीब 4 घंटों तक पूछताछ की थी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

You may have missed