January 8, 2025

लोकसभा चुनाव में सक्रिय भूमिका निभाएं युवा मोर्चा – मंत्री चेतन्य काश्यप

Yuva Morcha Baithak

रतलाम,08 अप्रैल(इ खबर टुडे)। लोकसभा चुनाव में युवा मोर्चा की भूमिका के संबंध में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने युवा मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक ली। इसमें आगामी लोकसभा चुनाव में युवाओं के माध्यम से मतदान का प्रतिशत बढ़ाने और नए मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने सहित उनके दायित्वों का बेहतर ढ़ंग से निर्वहन करने के निर्देश दिए।

मंत्री श्री काश्यप ने लोकसभा चुनाव के लिए युवा मोर्चा को अभी से मैदान में उतरकर युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के साथ भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान कराए जाने की बात कही। बैठक में युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विप्लव जैन के साथ मोर्चा के मंडल अध्यक्ष आयुष पड़ियार, जयेश जजोरिया, चिराग असरानी, दीपसिंह देवड़ा एवं मंडल महामंत्री राहुल पांचाल उपस्थित रहे।

You may have missed