December 24, 2024

Bharat Jodo Yatra : भारत जोड़ो यात्रा में युवकों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे, इंदौर से उज्जैन के लिए निकले राहुल, यात्रा के दौरान साइकिल भी चलाई

rahul

इंदौर,28नवंबर(इ खबर टुडे)। मध्य प्रदेश में सोमवार को यात्रा का छठा दिन है। रविवार रात को चिमनबाग मैदान पर म्यूजिक शो के दौरान मौजूद रहने के बाद भी राहुल सुबह पांच बजे उठ गए। ठीक छह बजे बड़ा गणपति से यात्रा उज्जैन के लिए रवाना हुई। सांवेर रोड मॉडर्न चौराहे के पास यात्रा में 2 युवकों ने मोदी-मोदी के नारे लगाए। यात्रा कुछ देर के लिए रूकी। राहुल गांधी ने दोनों को बुलाया लेकिन वह वहां से निकल गए।

राहुल गांधी का इंदौर में पड़ाव दो दिन का रहा। बीच में राहुल ने साइकिल भी चलाई और इसका वीडियो वायरल हो गया है। इस दौरान विधायक जीतू पटवारी समेत अन्य नेता दौड़ लगाते दिखाई दिए। सोमवार को यात्रा सांवेर में नाइट स्टे करेगी। राहुल गांधी की यात्रा मंगलवार सुबह उज्जैन के लिए रवाना होगी।

राहुल गांधी सोमवार सुबह कार में बैठकर चिमनबाग मैदान से बड़ा गणपति पहुंचे। स्थानीय नेता व पार्षद पहले से ही राहुल के इंतजार में खड़े थे। तिरंगे झंडे यहां लहरा रहे थे। राहुल के पहुंचते ही यात्रा शुरू हो गई। राहुल ने यात्रा के दौरान साइकिल भी चलाई। बाणगंगा में एक मंच पर बच्चे मलखंब करते दिखे। कुछ देर राहुल मंंच पर रुके और बच्चों के सिर पर हाथ फेर आगे बढ़ गए। यात्रा के दौरान कुछ युवकों के समूह ने मोदी समर्थन में नारे लगाए। राहुल ने उन्हें पास बुलाने का इशारा किया तो वे भाग गए।

हांफते नजर आए संजय शुक्ला
यात्रा इंदौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक से शुरू हुई। यहां के कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला भी राहुल के साथ कदमताल करते नजर आए। राहुल इतने तेज कदमों से चल रहे थे कि शुक्ला कुछ देर बाद हांफने लगे। विधायक जीतू पटवारी पूरे समय पैदल चले। कांग्रेस नेता दीपू यादव को भी राहुल ने अपने पास बुलाया और कुछ देर तक चर्चा करते हुए चले।

फार्म हाउस पर रुकेंगे राहुल
दोपहर में यात्रा इंदौर शहर की सीमा से बाहर हो जाएगी। राहुल लंच के लिए बारोली गांव में विधायक संजय शुक्ला के फार्म हाउस पर रुकेंगे। यहां वे पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगे। यह अब तक की उनकी सातवीं पत्रकार वार्ता होगी। यात्रा के दौरान हर राज्य में एक पत्रकार वार्ता वे ले रहे है।

मंगलवार को उज्जैन में आमसभा
यात्रा मंगलवार को उज्जैन पहुंचेगी। यहां राहुल महाकाल के दर्शन करेंगे। एक आमसभा को भी संबोधित करेंगे। यात्रा शाम चार बजे बारोली से शुरू होगी। सांवेर, तराना, निनौरा होते हुए उज्जैन पहुंचेगी। आपको बता देें कि यात्रा अभी तक मध्यप्रदेश के चार जिलों से गुजर चुकी है। उज्जैन पांचवांं जिला होगा। अभी तक यात्रा छह राज्यों के 36 से ज्यादा जिलों से निकल चुकी है। मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की यात्रा 380 किमी की दूरी तय करेगी।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds