mainउज्जैनखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़

व्हाटसएप्प पर बात नहीं की तो युवक ने विवाहित महिला पर चाकू से किया हमला

उज्जैन,18 जुलाई (इ खबर टुडे)। नागदा के बिरलाग्राम थाना अंतर्गत गर्वमेंट कालोनी में रहने वाली चेतना पति मनीष 30 वर्ष नामक महिला को व्हाटसएप्प पर बातचीत नहीं करने से खफा युवक दीपक माली निवासी शिवपुरा नागदा ने चाकू मार कर घायल कर दिया।प्राथमिक उपचार के उपरांत महिला को उज्जैन रेफर किया गया है।युवक चाकू मारने के उपरांत घटनास्थल से फरार हो गया।

थाना प्रभारी केएस पाल के अनुसार घायल महिला एवं आरोपी एक दुसरे को पिछले तीन चार वर्षों से जानते हैं दोनों ही शादी शुदा हैं एवं उनके बच्चे हैं।दोनों व्हाटसएप्प पर बातचीत करते थे । पिछले कुछ दिनों से घायल महिला व्हाटसएप्प पर आरोपी से बात नहीं कर रही थी।इसी से क्षुब्ध होकर मंगलवार दोपहर युवक महिला के घर के पास आया और महिला को डांगर इंटरप्राईजेस की गली में देखकर पास पहुंचा और बात नहीं करने पर विवाद करते हुए उसके दोनों हाथ एवं पैर पर चाकू से करीब 5 वार किए और इसके बाद चाकू वहीं फेंक कर भाग गया। घायल महिला को नागदा शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद उज्जैन रेफर किया गया है।पुलिस ने भादवि की धारा 324,294,506 का प्रकरण दर्ज किया है।

Back to top button