December 24, 2024

Murder : इंदौर में महिला की सिर पर पत्थर से कुचलकर की हत्या, पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर

murder

इंदौर,29नवंबर(इ खबर टुडे)। मध्यप्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर में तीन दिन में दो महिलाओं की हत्या हो गई है। मंगलवार को कुमावतपुरा क्षेत्र में एक महिला की लाश बरामद हुई है। उसका सिर कुचल दिया गया था। महिला की पहचान उमा पति छोटेलाल के रुप में हुई है। पुलिस को न तो हत्या का कारण पता चल सका है और न ही हत्यारों के बारे में कुछ पता है।

रावजी बाजार क्षेत्र में लड्डूवाली गली में सुबह एक महिला का शव पड़ा होने की सूचना पुलिस को मिली थी। अफसर मौके पर पहुंचे तो देखा कि एक महिला के सिर पर चोट के निशान है। घटनास्थल पर आसपास के लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी ने वारदात होते नहीं देखी। पुलिस ने आसपास के फुटेज भी खंगाले। लोगों ने बताया कि उमा पास की गली में चार माह पहले किराये पर रहने आई थी। वह अक्सर लड्डू वाली गली में भी नजर आती थी। अफसरों को यह पता नहीं चल सका कि हत्या क्यों की गई? पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एमवाय अस्पताल भेज दिया है।

दो दिन पहले की हत्या में नहीं मिला सुराग
रविवार को एरोड्रम क्षेत्र में हुई वंदना रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। महिला की उसके घर में गला रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस ने इस मामले में महिला के फोन कॅाल की डिटेल खंगाली और हत्या से पहले जिन लोगों की वंदना से बात हुई थी,उनसे पूछताछ की। हत्या से पहले महिला के साथ उसकी सहेली थी, लेकिन वह समोसे लेने चली गई थी। पुलिस ने उससे भी सख्ती से पूछताछ की, लेकिन अभी तक हत्यारों का पता नहीं चल पाया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds