December 26, 2024

Election Press Conference : जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही धारा 144 भी लागू,कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने प्रेस वार्ता में दी प्रावधानों की जानकारी

dm suryvanshi

रतलाम,9 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। दिल्ली में निर्वाचन आयोग द्वारा मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने के साथ ही जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही जिले भर में धारा 144 भी लागू हो चुकी है। कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने आचार संहिता लागू होते ही प्रेस वार्ता का आयोजन कर आदर्श आचरण संहिता के प्रावधानों की विस्तार से जानकारी दी। प्रेस वार्ता में उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर डा.शालिनी श्रीवास्तव और एसपी राहूल कुमार लोढा भी मौजूद थे।

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए बताया कि जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए उन्ही अनुभागों के एसडीएम को रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है और नाम निर्देशन पत्र भी उन्ही स्थानों पर प्राप्त किए जाएंगे। जिले में कुल 11 लाख एक हजार सात सौ इकतालिस मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। निर्वाचन आयोग ने इस बार अस्सी वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ मतदाताओं और दिव्यांग जनों को उनके निवास पर ही मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई है। इसके लिए जिले में विशेष व्यवस्थाएं की जा रही है।

आम लोगों के लिए ध्यान रखने योग्य बातें

  • कोई भी व्यक्ति, संस्था आदि किसी भी राजनैतिक विचारधारा, प्रत्याशी, पार्टी के पक्ष या विरोध में कोई टिप्पणी, बातें सार्वजनिक रूप से नहीं बोल या लिख सकता है। सोशल मीडिया पर भी यह नियम लागू है।
    -पूरे जिले में धारा 144 लागू रहेगी और अनावश्यक भीड़ लगाने, बिना अनुमति प्रदर्शन, आयोजनों पर कार्रवाई होगी। लाऊड स्पीकर का प्रयोग भी इसी दायरे में रहेगा।
  • सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी विचारधारा, योजना, पार्टी, प्रत्याशी के प्रचार से संबंधित बैनर, पोस्टर, झंडा, बैज आदि अनुमति बिना नहीं लगेगा, उसकी राशि भी व्यय में जुड़ेगी।
    -लाईसेंसी हथियारों को निवास के थाना क्षेत्रों में जमा करवाना अविार्य है। जिले में करीब सवा तीन हजार लाईसेंसीस हथियार हैं।
  • नए विकास कार्य प्रारंभ नहीं होंगे। पशुओं का उपयोग किसी भी प्रचार प्रक्रिया में नहीं होगा।

सीमा से अधिक पैसे, आभूषण हैं तो होगी जांच

आचार संहिता के दौरान संदेह होने पर आधिकारिक टीमें जांच कर सकेंगी और किसी भी व्यक्ति के पास अधिक नगदी, सोना-चांदी आदि होने पर कार्रवाई की जाएगी। यदि व्यक्ति रुपए को लाने का ठोस कारण, बैंक या जहां से राशि आहरित हुई उसके दस्तावेज आदि प्रस्तुत करता है तो ही राशि लौटाई जाएगी। ऐसे में त्यौहार-आयोजनों में खरीदी, व्यवसाय, आवागमन के दौरान आदि भी यह नियम लागू रहेगा।

100 केंद्र महिलाएं, 5 दिव्यांग करेंगे संचालित

कलेक्टर श्री सूर्यवंशी ने बताया कि जिले में कुल 1295 मतदान केंद्रों में से 100 केंद्र केवल महिला कर्मचारियों द्वारा ही संचालित किए जाएंगे। इन केंद्रों पर सभी दायित्व केवल महिलाएँ संभालेंगी। इनके अलावा हर विधानसभा में एक-एक मतदान केंद्र पूर्णत: दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा ही संचालित होगा। यहां निर्वाचन प्रक्रिया की पूरी व्यवस्था वे संभालेंगे। कलेक्टर ने बताया कि जिले में 40399 नए वोटर जुड़े हैं। ये पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए रहेगी विशेष व्यवस्था

कलेक्टर ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार इस बार जिले में भी 80 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग एवं दिव्यांग जनों के लिए विशेष सुविधा दी जाएगी। बीएलओ इनके घर आकर इनसे पोस्टल बैलेट सुविधा हेतु स्वीकृत फार्म लेंगे। स्वीकृति मिलने पर इनके घर आकर इनसे वोट डलवाने की व्यवस्था की जाएगी जाकि इन्हें मतदान केंद्र तक आने की दिक्कत न हो। जिले में 80 वर्ष से अधिक 15539 और 8600 दिव्यांग मतदाता हैं।

कहां कितने मतदाता

विधानसभा पुरुष महिला अन्यकुलसर्विस पोलिंग बूथ
रतलाम ग्रामीण106954 106786 13 213753143 252
शहर 107814 109254 5 217073 136 259
सैलाना104115 106315021043035 256
जावरा 118814118878 9 237701228 275
आलोट113114 1096619 222784 103253
कुल जिला55081155089436 1101741 6451295

इस विधानसभा के ये रिटर्निंग अधिकारी

  • रतलाम ग्रामीण- एसडीएम त्रिलोचन गौड़, तहसीलदार पिंकी साठे, मनोज चौहान एवं कुलभूषण शर्मा ।
  • शहर- एसडीएम संजीव केशव पांडे, तहसीलदार ऋषभ ठाकुर, आशीष उपाध्याय, संदीप इवने।
  • सैलाना- एसडीएम मनीष जैन, तहसीलदार जगदीश रंधा, मृगेंद्र सिंह, अश्विनी गोहिया।
  • जावरा- एसडीएम अनिल भाना, तहसीलदार लीना जैन, देवेंद्र कुमार दानगढ़, वैभव जैन।
  • आलोट- एसडीएम सुनील जायसवाल, तहसीलदार सोनम भगत, बसंतीलाल डाबी, मेहमूद अली शाह।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds