mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

DM in Action : आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में कलेक्टर श्री सूर्यवंशी,शहर भ्रमण कर नेताओं के होर्डिंग बैनर हटाए (देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,09 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। प्रदेश में चुनाव की आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है। कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी एक्शन में नजर आने लगे है। दोपहर को कलेक्टोरेट में प्रेसवार्ता का आयोजन करने के बाद कलेक्टर श्री सूर्यवंशी शहर के भ्रमण पर निकल गए और उन्होने शहर में कई स्थानों पर लगे नेताओं के बैनर होर्डिंग आदि निकलवाए।

कलेक्टर नरेन्द्र सूर्यवंशी ने दो बत्ती घोडा चौराहे पर लगे कुछ भाजपा के कुछ नेताओं के होर्डिंग इत्यादि हटवाए। नगर निगम के अधिकारियों को उन्होने निर्देश दिए कि शहर में जहां कहीं भी शासकीय सम्पत्ति पर राजनीतिक व्यक्तियों के बैनर पोस्टर लगे हो उन्हे तुरंत हटाया जाए. कलेक्टर ने अतिक्रमण हटाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। दो बत्ती का जायजा लेने के बाद कलेक्टर श्री सूर्यवंशी माणकचौक पंहुच गए। वहां भी उन्होने अतिक्रमण हटाने के साथ साथ पोस्टर बैनर हटवाए। कलेक्टर के इस नगर भ्रमण में एसपी राहूल कुमार लोढा निगमायुक्त एपीएस गहरवार और नगर निगम के अधिकारी शामिल थे।

Back to top button