December 24, 2024

नम आंखों से उज्जैन पुलिस ने दी अपराधियों को पकडने में मदद करने वाली “ डाली ” को विदाई

dolly1

उज्जैन, 21अक्टूबर( ब्रजेश परमार / इ खबर टुडे)। सालों उज्जैन पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपराधों का खुलासा कर अपराधियों को पकडने में मदद करने वाली “ डाली ” ने अंतत: ह्दय रोग के आगे घुटने टेक दिए और मंगलवार को अंतिम सांस ली। 7 वर्ष 3 माह की छोटी सी उम्र में ही उसने सेवा की वो मिसाल पेश कि जो उज्जैन पुलिस की जुबान पर है।

मंगलवार को पुलिस डॉग डोली का 7 वर्ष 3 माह की उम्र में हृदय रोग से देहांत हो गया । इसकी जानकारी मिलते ही एसपी सचिन शर्मा साथ ही अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला पुलिस लाईन पहुंचकर पुलिस डॉग को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की । पुलिस लाईन में पुलिस डॉग को सशस्त्र गार्डों ने सलामी दी गई व मौन रखा । पुलिस डॉग डोली पिछले दो महीने से हृदय रोग से ग्रसित थी जिसका पहले उज्जैन तथा बाद में इंदौर इलाज चला । मंगलवार को डोली की मृत्यु के पश्चात नियमानुसार उसका पोस्टमार्टम करा कर पुलिस लाइन परिसर में दफनाया गया।

“ डाली ” की अंतिम विदाई के समय उपस्थित पुलिस स्टाफ की आंखे नम हो गई ,उसकी योग्यता और वफादारी को लेकर कई पुलिस कर्मी चर्चा करते देखे गए। पुलिस डॉग “ डाली ” का जन्म जुलाई 2016 में हुआ था। 6 माह की उम्र में ही वह पुलिस विभाग में दिसंबर 2016 में आ गई । हैदराबाद में ट्रेनिंग के पश्चात 2018 में उसने उज्जैन जिला पुलिस बल को ज्वाइन किया था । पुलिस विभाग में “ डाली ” ने ट्रैकर के रूप में अपनी सेवाएं देते हुए अनेक चोरी एवं हत्या जैसे अन्य अपराधों को ट्रैक करने में पुलिस को सहयोग किया ।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds