December 24, 2024

MP Board Exam : माशिम ने दसवीं व बाहरवीं की वार्षिक परीक्षाओं की समय-सारिणी की जारी, ठंड के कारण एक घंटे बाद शुरू होगी

cbse exam

भोपाल22 नवंबर (इ खबरटुडे)। मध्‍य प्रदेश में मप्र बोर्ड दसवीं की वार्षिक परीक्षा 18 फरवरी से और कक्षा बाहरवीं की वार्षिक परीक्षा 17 फरवरी से आयोजित की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने वर्ष 2022 की दसवीं व बारहवीं परीक्षा की समय सारिणी जारी कर दिया है। वहीं बारहवीं व्यावसायिक पाठ्यक्रम परीक्षा/ शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण, विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई) के परीक्षा कार्यक्रम घोषित किए हैं। सभी परीक्षाएं सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच आयोजित की जाएंगी। पिछले पांच से छह साल सुबह 9 बजे से 12 बजे तक परीक्षा का समय होता था, लेकिन इस बार फरवरी में ठंड होने के कारण सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक परीक्षा आयोजित की जा रही है।

कक्षा 10वीं की परीक्षा 18 फरवरी से 10 मार्च तक और कक्षा 12वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 12 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएंगी। दसवीं का पहला पेपर हिंदी का होगा। वहीं बारहवीं का पहला पेपर अंग्रेजी का होगा। इसी तरह शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा (द्वि वर्षीय पाठ्यक्रम) के प्रथम वर्ष की परीक्षा 18 फरवरी से और द्वितीय वर्ष की 19 फरवरी से तथा विद्यालय पूर्व शिक्षा में डिप्लोमा (डीपीएसई) के प्रथम वर्ष की परीक्षा 18 फरवरी से और द्वितीय वर्ष की परीक्षा 19 फरवरी 2022 से आयोजित की जाएगी।

माशिम इस साल फरवरी से ही परीक्षा शुरू कर दी है। अधिकारियों का मानना है कि दो साल से मार्च के अंत में कोविड के केसेस बढ़ने के कारण परीक्षा निरस्त करनी पड़ रही है। इस कारण इस बार बोर्ड परीक्षा जल्द आयोजित किए जा रहे हैं।

10वीं व 12वीं की प्रायोगिक परीक्षाएं 12 फरवरी से
कक्षा दसवीं और बारहवीं के नियमित विद्यार्थियों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनके विद्यालय में 12 फरवरी से 25 मार्च 2022 के बीच और स्वाध्यायी विद्यार्थियों की उन्हें आवंटित परीक्षा केंद्र पर 17 फरवरी से 20 मार्च 2022 के बीच संचालित की जाएंगी। परीक्षा कार्यक्रम मंडल की वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर भी देखे जा सकते हैं।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds