January 24, 2025

ट्रक में हवा भरते समय कम्प्रेशर मशीन में हुआ जोरदार धमाका, दो व्यक्ति घायल

blasat

रतलाम/आलोट,25जुलाई(इ खबर टुडे)। जिले के आलोट स्थित ताल रोड पर एक जोरदार विस्फोट की खबर सामने आई है। सडक़ किनारे लगी एक दुकान के कम्प्रेशर से ट्रक में हवा भरने के दौरान कंप्रेशर में जोरदार विस्फोट हो गया। विस्फोट इतना जोरदार था जी कम्प्रेशर के परखच्चे उड़ गए और साथ ही दुकान संचालक और एक अन्य घायल हो गए जिन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ताल रोड पर पशु किचित्सालय के पास सडक़ किनारे कय्यूम खान पिता अब्दुल रहिम (32) ने गुमटी लगाकर कंप्रेशर मशीन डाल रखी थी। मंगलवार की सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक ट्रक में हवा भरी जा रही थी। कंप्रेशर में हवा का दबाव काफी हो जाने से उसमें जोरदार विस्फोट हो गया। इससे उसके पास ही मौजूद कय्यूम उसकी चपेट में आ गया और घायल हो गया। धमाका इतना तेज था कि काफी दूर तक उसकी आवाज सुनाई दी।

अचानक विस्फोट से लोग चौंक गए और सडक़ पर जाते हुए लोग भी अचंभित हो गए। कय्यूम को सिविल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया। उसके सिर और पैर में चोंटे आई है। एक अन्य घायल हुआ लेकिन फिलहाल उसका नाम सामने नहीं आया है।

You may have missed