कारोबार
डेबिट और क्रेडिट कार्ड की बीच क्या है अंतर

What is the difference between debit and credit cards?
अपने जीवन में डेबिट और क्रेडिट कार्ड का महत्व बढ़़ गया है। आज के जमाने में क्रेडिट और डेबिट की हर किसी को जरूरत रहती है, लेकिन इन दोनों में एक खास अंतर होता है। बहुत कम लोगों को इस अंतर का पता होगा। दोनों कार्ड के अलग-अलग फीचर्स होते हैं।
वैसे तो आप डेबिट और क्रेडिट कार्ड दोनों से शॉपिंग या कोई भी पेमेंट कर सकते हो, लेकिन डेबिट कार्ड क्योंकि आपके सेविंग या सैलरी अकाउंट से लिंक होता है, इसलिए डेबिट कार्ड से शॉपिंग करने से आपके खाते से पैसे कटते हैं. जबकि क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर पैसे क्रेडिट कार्ड से कटते हैं लेकिन आपको इसे चुकाने के लिए समय मिल जाता है और ये राशि बाद में आपके डेबिट कार्ड से ही कटती है.