FZ-S FI Hybrid:Yamaha ने लॉन्च शानदार बाइक, अनेक फीचर व सुरक्षा लाजवाब

Yamaha FZ-S FI Hybrid vs FZ-S FI हाल ही में Yamaha ने देश की पहली हाइब्रिड बाइक लांच FZ-S FI Hybrid को लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत एक लाख 44 हजार 800 रुपये रखी गई है। यह बाइक आम यामाह बाइक से दस हजार रुपये महंगी है। यह बाइक फीचर्स और सुरक्षा के हिसाब से अन्य बाइकों से अलग है। इसमें मजेदार फीचर्स हैं, जो ग्राहकों को अपनी और लुभा रही है।
एसएमजी की नई तकनीक से लैस
यामाहा मोटर ने अपनी शानदार बाइक FZ-S Fi के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च किया है। कंपनी का कहना है कि यह भारत में पहली ऐसी बाइक है, जो हाइब्रिड होगी। इसकी कीमत स्टैंडर्ड FZ-S Fi से 10 हजार रुपये ज्यादा है। इसमें आम बाइक के फीचर्स को बरकरार रखने के साथ ही नए फीचर्स भी दिए गए हैं। इसकी एक्स शोरुम कीमत जो दिल्ली में लागू हैं, एक लाख 34 हजार 800 रुपये है। इसके बाद इसमें कुछ असेसरीज हैं, जिसके बाद इसकी कीमत एक लाख 44 हजार 800 रुपये हो जाएगी।
शानदार डिजाइन और कलर
FZ-S FI Hybrid: Racing Blue और Cyan Metallic Grey रंग में उपलब्ध है। इसमें Metallic Grey और Matt Black रंग में भी उपलब्ध है। पहले व इस बाइक के सिल्हूट एक समान है और दोनों एक ही वेरिएंट में आती हैं। Hybrid मॉडल को नए और स्टाइलिश कलर के विकल्प में उपलब्ध करवाया गया है। इसी कारण यह लोगों खासकर युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित करती है।
दमदार इंजन
इस बाइक का 149cc का सिंगल-सिलेंडर वाला इंजन है। इसमें एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 12.4PS की पावर और 13.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही यह E20-फ्यूल और OBD-2B के लिए मिश्रित है। Hybrid में Smart Motor Generator तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जो इंजन की रिफाईनमेंट को बढ़ाने के साथ ही इसे साइलेंट स्टार्ट करता है। इसमें दिया गया SMG इलेक्ट्रिक मोटर की तरह काम करता है और इंजन के पावर आउटपुट को भी बढ़ाने में मदद करता है, जिसकी वजह से बाइक शानदान चलती है। SMG बैटरी को भी चार्ज करता है। इस फीचर को स्टैंडर्ड FZ-S Fi में नहीं दिया गया है।
लुभावे Features
FZ-S FI Hybrid में 4.2-इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट्स जैसे फीचर्स लैस किया गया है। इसमें LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कम कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें TFT स्क्रीन और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसी मॉडर्न फीचर्स दिए हैं, जो FZ-S FI में नहीं मिलते हैं। दोनों ही बाइक में समान अंडरपिनिंग मिलते हैं। दोनों में ही 17-इंच एलॉय व्हील्स, 100-सेक्शन फ्रंट और 140-सेक्शन रियर ट्यूबलेस टायर्स, टेलीस्कोपिक फोर्क और 7-स्टेप एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन, 282mm फ्रंट और 220mm रियर डिस्क ब्रेक (सिंगल-चैनल ABS के साथ) दिया गया है। भले ही दोनों बाइक के अंडरपिनिंग्स समान हैं। हालांकि, FZ-S FI Hybrid का वजन एक किलोग्राम ज्यादा, क्योंकि इसमें Hybrid तकनीक का इंटिग्रेशन किया गया है।
सेफ्टी के हिसाब से भी बेहतर
दोनों ही बाइक में सेफ्टी फीचर्स समान दिए गए हैं। इनमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ दिया गया है। इनमें से ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम बाइक को सड़क पर बेहतर पकड़ बनाए रखने में मदद करता है और साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ इंजन को साइड-स्टैंड पर रहते हुए चालू नहीं होने देता है। आमतौर पर यह फीचर्स सभी बाइक में है, लेकिन हाइब्रिड में इसका उच्चतर स्तर प्रयोग किया गया है।