January 23, 2025

Voter Turnout : लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए 58 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान संपन्न;शाम पांच बजे तक 57.70 प्रतिशत हुआ मतदान

voting

नई दिल्ली, 24 मई(इ खबर टुडे)। लोकसभा चुनाव- 2024 के छठे चरण के लिए छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों के 58 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान संपन्न हो गया है , जिसमें दिल्ली की सभी सात सीटें भी शामिल हैं। चुनाव आयोग के अनुसार छह राज्यों और दो केंद्र शासित प्रदेशों में शाम 5 बजे तक लगभग 57.70 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है।

शाम 5 बजे तक प्रदेश वार मतदान प्रतिशत इस प्रकार है –

झारखंड- 61.41 प्रतिशत
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली- 35.73 प्रतिशत
ओडिशा- 59. 60 प्रतिशत
उत्तर प्रदेश- 43.95 प्रतिशत
पश्चिम बंगाल- 70.19 प्रतिशत
बिहार- 52. 24 प्रतिशत
हरियाणा- 55. 93 प्रतिशत
जम्मू और कश्मीर-51.35 प्रतिशत

चुनाव के आखरी और सातवे चरण के चुनाव प्रचार में नेता जमकर ताकत झोंक रहे है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृहमंत्री अमित शाह समेत पक्ष और नेताओ ने जमकर चुनावी सभाओ को सम्बोधित किया।

बिहार के काराकाट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि ‘…जो पहली बार वोट करने जाने वाले हैं उन्हें जरा जंगल राज पार्ट-2 से सावधान करना चाहता हूं…वो समय था शाम होने के बाद बाहर निकलना मुश्किल था। डकैती, हत्या, ये बिहार का दुर्भाग्य बन गया था. NDA सरकार बिहार के जंगल राज से बाहर लेकर आई है…’

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 4 जून को नतीजे आते ही मोदी जी 400 के पार होंगे, बीजेपी तीसरी बार सरकार बनाएगी और राहुल प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं कि हम ईवीएम की वजह से हारे, नहीं तो हम चुनाव जीतने वाले थे. जब वे हिमाचल में जीतते हैं तो उस समय शपथ लेते हैं. ईवीएम अच्छा है और जब लोकसभा में हारेंगे तो ईवीएम को दोष देंगे

पश्चिम बंगाल की मेदिनीपुर सीट से भाजपा उम्मीदवार अग्निमित्रा पॉल ने कहा, ”मुझे अपनी कार की अनुमति है. वह (ममता बनर्जी) अपनी पुलिस और प्रशासन का इस्तेमाल करके हमें रोकने की कोशिश कर रही हैं. डीएसपी ने बिना वजह मुझे रोका.” बता दें कि पश्चिम बंगाल के दतन इलाके में टीएमसी और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की खबर सामने आ रही है.

You may have missed