December 24, 2024

गुजरात और ओडिशा में मिला वायरस :एक्शन में सरकार, पीएम मोदी करेंगे समीक्षा बैठक

724557-modi-mann-ki-baat

नई दिल्ली,22दिसंबर(इ खबर टुडे)। देश-दुनिया में एक बार फिर कोरोना महामारी की आहट सुनाई दे रही है। चीन, जापान, अमेरिका, फ्रांस, जर्मनी जैसे देशों के हालात देखने के बाद हर भारतीय के मन में यही सवाल है कि क्या देश में कोरोना महामारी की चौथी लहर आने वाली है, क्या इस साल भी कोरोना संक्रमण क्रिसमस और नए साल के जश्न को फीका कर देगा? चीन में कोरोना के Omicron Variant BF.7 ने तबाही जैसे हालात ला दिए हैं। यही वायरस गुजरात और ओडिशा में मिला है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दिन में एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। इसी तरह यूपी और दिल्ली के साथ ही महाराष्ट्र में भी सरकार एक्शन में आ गई है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शाम को समीक्षा बैठक बुलाई है। इसी तरह नए साल के जश्न के लिए आने वाले पर्यटकों के लिए उत्तराखंड सरकार गाइडलाइन जारी कर सकती है।

कोरोना को लेकर अब राज्य सरकारें भी हरकत में आना शुरू हो गई हैं। ताजा खबर दिल्ली और उत्तर प्रदेश से आ रही है। योगी सरकार जल्द ही उच्च स्तरीय बैठक बुलाने जा ही है। इसमें आगे की रणनीति पर मंथन होगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बैठक बुलाई है। महाराष्ट्र सरकार पहले ही हरकत में आ चुकी है।

देश में क्रिसमस और न्यू ईयर जश्न की तैयारियां जारी है। इस बीच, कोरोना को लेकर आ रही खबरों ने चिंता बढ़ा दी है। अब तक जश्न पर पाबंदी की सूचना नहीं है, लेकिन लोगों को सलाह दी जा रही है कि वे भीड़ में जाने से बचें। यदि जाना है तो मास्क लगाएं। शारीरिक दूरी का पालन करें। समय-समय पर सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते रहें। कोरोना संबंधी कोई भी लक्षण दिखाई दे तो तत्काल जांच करवाएं। बीमार हैं तो घर में ही रहें। बार-बार अपने चेहरे को छूने से बचें।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds