November 19, 2024

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश,गिरोह के पांच सदस्य पुलिस की गिरफ्त में,तीन मोटर साइकिले बरामद

रतलाम ,18 मार्च(इ खबर टुडे)। जिले भर में मोटर साइकिल चोरी की वारदाते लगातार हो रही है। पुलिस भी वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार प्रयास में जुटी है। स्टेशन रोड पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए शहर के विभिन्न इलाको से चुराई गई तीन मोटर साइकिल बरामद की है। गिरोह के पांच वाहन चोरो को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वाहन चोरी की वारदातों का पता लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक राहुल लोढा के निर्देशन में थाना प्रभारी स्टेशन रोड़ दिनेश भोजक द्वारा एक टीम का गठन कर अलग अलग क्षैत्रो मे पतारसी हेतु अभियान चलाया गया। टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी केमरे की फुटेज के आधार एवम मुखबीर सूचना के आधार पर जिला धार व जिला उज्जैन के आरोपियो 1.गुरदीप उर्फ लक्की चिकलीकर 2.कृष्णा उर्फ कृष्णपालसिंह, 3. लालचन्द्र उर्फ लाला, 4.भोला उर्फ शिवराज, 5. युवराज से एक पल्सर व दो रायल इनफिल्ड बुलेट सहित कुल 03 मोटर साईकिले जप्त की गई। थाना स्टेशन रोड रतलाम के अपराध क्रमांक 197/2024 धारा 379 भा.द.वि. अपराध क्रमांक 248/2024 धारा 379 भा.द.वि अपराध क्रमांक 278/2024 धारा 379 भा.द.वि में चोरी गया माल मश्रुका जप्त किया गया। आरोपीगण चाबी साथ लेकर जाते थे और लावारिस रखी मोटर साईकिल में जिसमें चाबी लग जाती थी उसे चोरी कर ले जाते थे ।

1.गुरदीप उर्फ लक्की चिकलीकर पिता आनंदसिंह भाटिया उम्र 19 वर्ष नि. राजस्व कालोनी रतलाम
2.कृष्णा उर्फ कृष्णपालसिंह पिता संग्रामसिंह सिखावत उम्र 19 वर्ष नि. ग्राम डोलाना थाना बदनावर जिला धारा
3.लालचन्द्र उर्फ लाला पिता जगदीश जी पंवार उम्र 23 वर्ष नि. ग्राम कटोडिया छोटा थाना बदनावर जिला धार
4.भोला उर्फ शिवराज पिता इन्दरसिंह पंवार उम्र 20 वर्ष नि. विद्यापति नगर उज्जैन
5.युवराज पिता राधेश्याम जाति जाट उम्र 21 वर्ष नि. महानंदा नगर उज्जैन

  1. MP43DY3781 पल्सर बाइक
  2. MP43EA1409 रॉयल इनफील्ड बुलेट
  3. MP20NM6784 रॉयल इनफील्ड बुलेट

वाहन चोरो को पकड़ने में स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश भोजक, उनि. प्रेमसिंह हटिला, सउनि लोकेन्द्रसिंह बैस, सउनि.लक्ष्मणसिंह दायमा,आर.15 अभिषेक पाठक, आर.812 लोकेन्द्र सोनी, आर.744 हेमराज डामोर आर.264 देवीसिंह मोर्य, सीसीटीवी शाखा से उनि राजा तिवारी (सीसीटीवी प्रभारी), आर पारस चावला, आर लाखन धबाई, आर. मयंक व्यास (सायबर सेल) की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed