mainदेश-विदेशब्रेकिंग न्यूज़

RSS Chief Meeting : अमेरिकी राजदूत ने कार्यकाल के अंतिम दिन आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से की मुलाकात,राष्ट्र निर्माण के मुद्दों पर लम्बी चर्चा

नई दिल्ली,09 सितंबर (इ खबर टुडे)। भारत में अमेरिकी राजदूत अतुल केशप ने अपने कार्यकाल के अंतिम दिन राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात की। दोनों की लंबी बातचीत हुई। अमेरिकी राजदूत राष्‍ट्र के निर्माण में आरएसएस के विचारों को लेकर गदगद हो गए। केशप ने बताया कि मोहन भागवत से भारत की विविधता, लोकतंत्र, समावेशिता और बहुलवादी परंपरा पर बहुत अच्‍छी चर्चा हुई। उन्‍होंने बताया कि कैसे ये पारंपरिक मूल्‍य एक महान राष्ट्र की ऊर्जा और ताकत बन सकते हैं।

केशप ने भागवत के साथ एक तस्‍वीर भी शेयर की है। इस तस्‍वीर में भागवत पूरे ऐक्‍शन में हैं। वह केशप को कुछ बताते हुए दिख रहे हैं। अपनी बात कहते हुए वह बिल्‍कुल मग्‍न हैं। केशप भी उनकी बात को बड़े ध्‍यान से सुन रहे हैं।अमेरिकी राजदूत ने एक और ट्वीट भी साझा किया। इसमें उन्‍होंने बताया कि वह आज रात वॉशिंगटन लौट रहे हैं। केशप ने भारत में अमेरिकी मिशन के Chargé d’Affaires के तौर पर काम करने को गौरवपूर्ण बताया।

उन्‍होंने कहा, ‘आज रात मैं वॉशिंगटन में अपने घर लौट रहा हूं। भारत में अमेरिकी मिशन के चार्ज डी’एफेयर के रूप में सेवा करना मेरे लिए सम्मान की बात है। दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध हैं। ये बने रहेंगे।’ केशप की भागवत के साथ ऐसे समय मुलाकात हुई है जब वह काफी चर्चा में हैं। आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने हाल में कहा था कि हिंदुओं और मुसलमानों के पुरखे एक ही हैं। हर भारतीय हिंदू है। समझदार मुस्लिम नेताओं को कट्टरपंथियों के खिलाफ मजबूती से खड़ा होना चाहिए। हिंदू शब्द मातृभूमि, पूर्वज और भारतीय संस्कृति के बराबर है। यह अन्य विचारों का अपमान नहीं है। हमें मुस्लिम वर्चस्व के बारे में नहीं, बल्कि भारतीय वर्चस्व के बारे में सोचना है।

Back to top button