mainआलेख-राशिफलशहर-राज्य

यूपीएस योजना : महंगाई के हिसाब से रिटायर्ड कर्मचारियों की बढ़ेगी पेंशन

UPS scheme:केंद्र सरकार एक अप्रैल से रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए यूनाइड पेंशन स्कीम मतलब यूपीएस लागू करने जा रही है। इसमें सबसे बड़ी राहत यह है कि इसमें रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन महंगाई के हिसाब से बढ़ेगी। इससे लाखों कर्मचारियों को बड़ी राहत मिलेगी। यह नियम एक अप्रैल से लागू होने जा रहा है। इसके लिए कर्मचारी पहलीवाली पेंशन योजना को ​स्विच करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


केंद्र सरकार ने कर्मचारियों की मांग पर एकीकृत पेंशन योजना या यूपीएस लागू करने जा रही है। यह एक अप्रैल से प्रभावी होगी। इस नई पेंशन योजना से उन कर्मचारियों को लाभ होगा, जो सेवानिवृ​त्ति के बाद एक नि​श्चित आय चाहते हैं। इस पेंशन योजना से रिटायरमेंट के बाद महंगाई के हिसाब से ही पेंशन में बढ़ौतरी होगी।


केंद्र सरकार ने 24 जनवरी को राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम एनपीएस के ऑपशन के रुप में यूपीएस योजना का अ​धिकरित रुप से ऐलान किया था। सरकार ने घोषणा की कि यह योजना एक अप्रैल से लागू हो जाएगा। जो कर्मचारी अपनी एनपीएस योजना से यूपीएस में विकल्प चुनना चाहते हैं, वह चुन सकते हैं। इसके लिए उनको आवेदन करना होगा। बिना आवेदन करने वाले कर्मचारियों को एनपीएस योजना में ही समझा जाएगा। इसके बाद वह नई पेंशन योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे। अब जो कर्मचारी सेवानवृ​त्ति के बाद एक नि​श्चित आय चाहते हैं वह इस पेंशन योजना में ​स्विच कर सकते हैं। जो कर्मचारी पहले ही एनपीएस में रजिस्टर्ड हैं, वह अब नई पेंशन योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो उठा सकते हैं। उनके लिए सरकार ने यह विकल्प दिया है।


नि​श्चित पेंशन मिलेगी
यूपीएस एक ऐसी पेंशन योजना है, जिसके तहत कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद एक नि​श्चित पेंशन दी जाएगी। यह पेंशन कर्मचारियों की एवरेज बैसिक सेलरी का 50 प्रतिशत होगी। इस पेंशन के वही कर्मचारी पात्र हो सकते हैं, जिन्होंने 25 साल तक अपनी नौकरी पूरी की है। जब भी महंगाई बढ़ेती कर्मचारियों की पेंशन भी बढ़ जाएगी। यदि कर्मचारी की किसी कारण से मृत्यु हो जाएगी तो परिवार के एक सदस्य को भी यह पेंशन मिलती रहेगी। परिवार के सदस्य को कर्मचारी को मिलने वाली पेंशन का 60 प्रतिशत ही मिलेगा।

Back to top button