October 14, 2024

Unlock Full Market गुरुवार से खुलेंगे सभी बाजार,आपदा प्रबन्धन समूह की बैठक में हुआ फैसला(देखिए लाइव विडीयो)

रतलाम,09 जून(इ खबरटुडे)। पिछले करीब दो सप्ताह से अनलाक की लैफ्ट राइट वाली व्यवस्था आज समाप्त कर दी गई। गुरुवार से बाजार की सभी दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी गई है। इसमे चाय नाश्ते की दुकानें इत्यादि भी शामिल हैैं।


उक्त जानकारी शहर विधायक चैतन्य काश्यप ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी। श्री काश्यप ने बताया कि अब रतलाम का पाजिटिविटी रेट एक प्रतिशत से कम हो गया है,ऐसे में अब अब बाजार में लैफ्ट राइट वाली व्यवस्था की जरुरत नहीं रही है। उन्होने कहा कि आज हुई आपदा प्रबन्धन समूह की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि गुरुवार से सारे बाजार खोल दिए जाए। श्री काश्यप ने स्पष्ट किया कि चाय नाश्ते की दुकानें भी खोली जा सकेगी,लेकिन उन्हे तैयार खाद्य पदार्थ की होम डिलेवरी करने की अनुमति होगी। ठेले या दुकान पर खडे होकर खाद्य पदार्थों का उपयोग नहीं किया जा सकेगा।
उन्होने कहा कि हैयर सैलून भी खोले जा सकें गे। कटिंग का काम करने वाले सभी व्यक्तियों का वैक्सीनेशन करवाया जा चुका है,इसलिए वे भी अपना व्यवसाय खोल सकेंगे।
एक प्रश्न के उत्तर में श्री काश्यप ने बताया कि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए व्यापक इंतजाम किए गए है।यह भी कहा जा रहा है कि तीसरी लहर में बच्चों पर अधिक असर हो सकता है। इसके लिए एमसीएच में बच्चों के लिए आईसीयू भी तैयार किया गया है और एमसीएच के लिए पृथक से आक्सिजन प्लान्ट लगाने की भी तैयारी की जा रही है।

You may have missed