रतलाम

रतलाम / महापौर चैंपिंयस ट्रॉफी के तहत दुसरे दिन 3 लीग मैच हुए, स्टॉर ईलेवन, रिलायबल व शैरानी रहे विजेता

रतलाम,24 मार्च(इ खबर)। नेहरू स्टेडियम (पोलोग्राउण्ड) में 22 से 30 मार्च तक आयोजित की जा रही महापौर चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे दिन 23 मार्च को तीन लीग मैच हुए जिसमें स्टार ईलेवन, रिलायबल व शैरानी विजेता रहे।

दूसरे दिन सर्वप्रथम स्टार ईलेवन वर्सेस फॉर यू के बीच मुकाबला हुआ जिसमें स्टार ईलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाये स्कोर का पीछा करते हुए फॉर यू 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 115 रन ही बना पाई इस तरह स्टार इलेवन ने 11 रनो से जीत हासिल की।

दूसरा मुकाबला रिलायबल वर्सेस ब्रदर्स के बीच हुआ जिसमें रिलायबल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 107 रन बनाये स्कोर का पीछा करते हुए ब्रदर्स 10 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 106 रन ही बना पाई इस तरह रियाबल ने 1 रन से जीत हासिल की।

तीसरा मुकाबला शैरानी वर्सेस श्री इलेवन के बीच हुआ जिसमें शैरानी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 118 रन बनाये स्कोर का पीछा करते हुए श्री इलेवन 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 79 रन ही बना पाई इस तरह शैरानी ने 39 रनो से जीत हासिल की।

आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1.51 लाख व ट्रॉफी, द्वितीय पुरस्कार 71 हजार व ट्रॉफी, विशेष पुरस्कार मैन ऑफ द सिरीज 31 हजार व ट्रॉफी, बेस्ट बैट्समैन 11 हजार व ट्रॉफी, बेस्ट बॉलर 11 हजार व ट्रॉफी, बेस्ट फील्डर 5,100 व ट्रॉफी तथा मैन ऑफ द मैच 2,100 व ट्रॉफी से पुरस्कृत किया जायेगा।

इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल ने बजरंग पुरोहित, मनोहर पोरवाल, बलवंत भाटी, सुनील सारस्वत, मनोज शर्मा, अरूण त्रिपाठी, सोनू यादव, निलेश पटेल, राकेश मिश्रा, रजनीश गोयल, महापौर परिषद सदस्य रामुभाई डाबी, पार्षद योगेश पापटवाल, करण कैथवास आदि के साथ खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया।

नगर की खेल प्रेमी जनता व खिलाड़ियों से अपील है कि आयोजित चैपियंस ट्रॉफी में प्रतिदिन आयोजित होने वाले टूर्नामेंट मे अधिकाधिक की संख्या में भाग लेकर क्रिकेट का आनन्द लें।

Back to top button