November 19, 2024

Ratlam news : नशे के विरुद्ध अभियान के तहत जिले में 14 हजार रुपए से अधिक की मदिरा हुई जब्त

रतलाम,15 अक्टूबर (इ खबरटुडे)। नशे के विरुद्ध अभियान के तहत रतलाम सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती नीरजा श्रीवास्तव के निर्देशन एवम सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.सी. बारोड़, नियंत्रण कक्ष प्रभारी एम.एल.मांडरे के नेतृत्व में छापामार कार्यवाही हुई। आरोपी से हाथ भट्ठी मदिरा एवं लाहन जब्त कीए।

15 अक्टूबर को वृत रतलाम स में प्रभारी अधिकारी पुष्पराज सिंग द्वारा ग्राम गुलरीपाड़ा में नगजी पिता कमजी के कब्जे से 10 ली हाथ भट्टी मदिरा एवम 250 कि.ग्रा. लाहन जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34, (1) के 01 प्रकरण कायम किए गए। जब्त कुल 10 ली हाथ भट्टी मदिरा व 250 कि.ग्रा. लाहन की अनुमानित कीमत 14 हजार 500 रुपए आंकी गई। उक्त कार्यवाहीं में आबकारी आरक्षक भागवती सोलंकी, सैनिक नितिन सिंह, पंकज पोरवाल का विशेष योगदान रहा।

You may have missed