January 12, 2025

‘मिशन यात्री’ सुरक्षा के तहत आरपीएफ-उज्जैन द्वारा दो अलग-अलग प्रकरणों में स्टेशन परिसर में चोरी करने वाले दो गैंग को पकड़ा

rpf theft

रतलाम,14 जुलाई (इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल पर सुरक्षा विभाग में ट्रेन या रेलवे स्‍टेशन परिसर से यात्रियों के सामानों की चोरी की रोकथाम के लिए गठित टीम की सतर्कता एवं सजगता के कारण रेलवे सुरक्षा बल उज्‍जैन टीम द्वारा दो अलग-अलग प्रकरणों में चोरी करने वाले दो गैंग को पकड़कर जीआरपी के हवाले किया गया ।

09 जुलाई, 2023 को उज्‍जैन स्‍टेशन की टीओपीबी(थेफ्ट ऑफ पैसेंजर बिलॉंगिंग्स) टीम द्वारा उज्‍जैन स्‍टेशन पर सीसीटीवी फुटेज देखने पर एक संदिग्‍ध व्‍यक्ति दिखायी दिया जिसे मुखबिर की सूचना पर उज्‍जैन स्‍टेशन से पकड़कर उज्‍जैन पोस्‍ट लेकर आए तथा गहन पूछताछ करने पर उसने अपना नाम संतोष पिता बाबूलाल बलाई बताया । उसने बताया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए उज्‍जैन स्‍टेशन से एक मोटरसाइकिल, पॉकिट पर्स, बैग, मोबाइल चोरी करने की वारदातें करना कबूल किया । संबंधित अपराधी के सहयोगी गोलू वंशकार पिता छोटूलाल को भी पकड़कर जीआरपी के हवाले कर दिया गया ।

इसी प्रकार 10 जुलाई, 2023 को टीओपीबी टीम के सहायक उपनिरीक्षक हिरनरायण चौधरी एवं टीम द्वारा 09 जुलाई, 2023 को गाड़ी संख्‍या 12415 इंदौर नई दिल्‍ली एक्‍सप्रेस के बी-3 कोच में चढ़ते समय सोने की चेन वजन लगभग 25 ग्राम कीमत 1.5 लाख रुपये चोरी की शिकायत की जॉंच हेतु सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर पांच संदिग्‍ध महिलाओं की गैंग दिखाई दी। 10 जुलाई, 2023 को को पुनः ट्रेन संख्‍या 12415 इंदौर दिल्‍ली एक्‍सप्रेस में उक्त महिला गैंग चोरी करने का प्रयास करती दिखाई देने पर टीओपीबी टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सब इंस्‍पेक्‍टर यशपाल सिंह एवं महिला मुख्‍य आरक्षक भारती धोटे के साथ पीछा करके उक्त संदिग्ध 02 महिला एवं 02 पुरषों को पकड़कर उज्जैन पोस्ट लेकर आये। अन्य 03 महिला एवं 02 पुरुष भीड़ का फायदा उठाकर देवास गेट के पास खड़ी एचआर-26-सीबाई-4720 क्रेटा गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। पकड़े गए अंतर्राज्‍जीय बावरी गैंग के संदिग्धों से गहन पूछताछ में उक्त फरियादी महिला यात्री की चैन चोरी करना कबूल किया एवं चोरी करने हेतु हरियाणा से उक्त चार पहिया वाहन से उज्जैन आना बताया। बाद में उक्त 0 संदिग्धो को उज्जैन पोस्ट के माध्यम से जीआरपी उज्जैन को सुपुर्द किया। मामले में जीआरपी उज्जैन द्वारा जाँच जारी है।

You may have missed