December 23, 2024

गुजरात के जूनागढ़ में दो मंजिला इमारत गिरी, कई लोगों के दबे होने की आशंका, एनडीआरएफ की टीम पहुंची

junagad

जूनागढ़,24 जुलाई(इ खबर टुडे)। गुजरात के जूनागढ़ में बड़ा हादसा हुआ है, जहां दो मंजिला इमारत धराशायी हो गई। बिल्डिंग के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। सूचना मिलते ही प्रशासन और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंच गई है और मलबे में लोगों की तलाशी का काम शुरू कर दिया है। स्थानीय लोग भी रेस्क्यू में मदद कर रहे हैं।

अब तक की खबर के मुताबिक, जहां हादसा हुआ है यह बाजार है। इमारत में नीचे दुकानें और पिछले हिस्से में घर हैं। जिन लोगों के दबे होने की आशंका है, उनमें दुकानों में मौजूद ग्राहक भी शामिल हो सकते हैं। स्थानीय लोगों की मदद से राहत तथा बचाव कार्य चलाया गया है।

एनडीआरएफ की टीम में भी मौके पर पहुंच चुकी है। यहां बाढ़ जैसे हालात बनने के बाद एनडीआरएफ को तैनात किया गया था। माना जा रहा है कि पिछले दिनों की भारी बारिश के कारण मकान जर्जर हो गया था और अब भरभरा कर गिर गया। एंबुलेंस बी मौके पर हैं।

जूनागढ़ में भारी बारिश में बहे वाहन और जानवर
गुजरात में बीते 24 घंटे में हुई मूसलधार वर्षा ने सौराष्ट्र, दक्षिण गुजरात के साथ-साथ मध्य गुजरात में भी भारी तबाही मचाई है। जूनागढ़ में शनिवार को 15 इंच, जबकि नवसारी में 13 इंच बारिश दर्ज की गई थी। जूनागढ़ में इस दौरान वाहन और जानवर तक बह गए। राज्य में दो राष्ट्रीय राजमार्गों और 10 राजकीय राजमार्गों को भी बंद करना पड़ा है।

जूनागढ़ में भारी बारिश से बिगड़े हालात
इससे पहले जूनागढ़ की स्थिति के कारण मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को राजकोट के सभी सरकारी कार्यक्रम रद करने पड़े थे। वहां करीब तीन हजार लोगों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाया गया हैं। जूनागढ़, वलसाड, गिर सोमनाथ, पोरबंदरर और अन्य जिलों में बांध भर गए हैं। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की नौ टीमें को सर्वाधिक प्रभावित स्थानों पर भेजा गया है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds