June 29, 2024

मंडी में फसल बेच कर लौट रहे किसान को लूटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार,लूटी गई नगदी भी बरामद

रतलाम, 13 मई (इ खबर टुडे ) । जिले के रिंगनोद थाना क्षेत्र के धतरावदा में करीब पांच दिन पहले मंडी से फसल बेच कर लौट रहे एक किसान के साथ हुई सनसनीखेज लूट पर्दाफाश करते हुए लूट में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने लुटे गए अस्सी हज़ार रूपये भी लुटेरों से बरामद कर लिए है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार विगत दिनांक 07 मई को भेरूलाल पिता भंवरलाल नायक जाति नायक उम्र 52 साल नि. भोलिया थाना अफजलपुर अपने लडके करण उम्र 10 साल के साथ मंडी में गेंहू अलसी बेच कर वहा से मिले 80000/-रुपये लेकर अपनी ट्रेक्टर ट्राली से अरनिया पीथा मण्डी जावरा से अपने घर भोलिया के लिए करीब 4.00 बजे जा रहे थे। रास्ते मे ग्राम धतरावदा से आगे खेत के पास आमरोड पर दो लडके उम्र करीबन 25 साल के मोटर सायकल से आए और कहा ट्रेक्टर रोको तुम्हारे ट्रेक्टर के पीछे कुछ घिसा रहा है । इस पर भेरूलाल ने ट्रेक्टर रोककर ड्रायवर सीट पर बैठे बैठे ही पीछे निगाह डाली। इतने में मोटर सायकल से एक लडका उतरकर आया और भेरूलाल की कमीज की जेब फाडकर ही 80000/- छीन लिए। इसके बाद दोनो लडके मोटर सायकल लेकर भाग गये। फरियादी भेरूलाल ने अपने साथ हुई लूट की रिपोर्ट थाने पर की जिस पर से रिंगनोद पुलिस थाने पर अपराध क्रं. 169/2024 धारा 392 भादवी का पंजीबद्ध कर लुटेरों की तलाश प्रारम्भ की गई।

लूट जैसे गंभीर अपराध को देखते हुए पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढा के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में एसडीपीओ जावरा शक्तिसिंह चौहान ने थाना प्रभारी रिंगनोद पतिराम डावरे के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया । पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया तथा घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरो की लगातार फुटेज चेक किए। सीसीटीवी फुटेज पुलिस को दो संदिग्ध व्यक्ति मोटर सायकल क्र MP14ZD5262 पल्सर गाडी पर दिखाई दिए। इन अज्ञात आरोपियों की तलाश के दौरान पुलिस टीम ने शनिवार को मोटर सायकल सहित दोनो आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने नाम .पवन आंजना पिता भगवतीलाल आंजना उम्र 20 साल नि. ग्राम खजुरिया आंजना हा.मु. रातीखेडी थाना अफजलपुर जिला मंदसौर और यशवंत आंजना पिता गोवर्धनलाल जाति आंजना उम्र 22 साल नि. रातीखेडी थाना अफजलपुर जिला मंदसौर का होना बताया। आरोपीगणो से लूट के संबंध में कडाई से पूछताछ करने पर उन्होंने लूट की वारदात करना स्वीकार किया ।

  1. पवन आंजना पिता भगवतीलाल आंजना उम्र 20 साल नि. ग्राम खजुरिया आंजना हा.मु. रातीखेडी थाना अफजलपुर जिला मंदसौर
    2.यशवंत आंजना पिता गोवर्धनलाल जाति आंजना उम्र 22 साल नि. रातीखेडी थाना अफजलपुर जिला मंदसौर
  1. 80000/- नगदी ।
  2. एक ब्लैक कलर की लाल पट्टे की पल्सर मोटर सायकल क्र MP14ZD 5262 कीमत

आरोपियों की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी रिंगनोद निरीक्षक पतिराम डावरे, उनि आर एस मेहडा उनि जितेन्द्र कनेश उनि सउनि संजय बोराना , आर. 749 नरेन्द्र सिंह हाडा आर. 376 प्रकाश भास्कर , आर.941 असलम खान आर.655 बलराम पाटीदार आर. 329 अतुल दुबे आर 1059 ब्रजकिशोर आर 1111 पप्पू भाटी आर 1078 रविन्द्र आर जशवंत व सायबर सेल रतलाम के प्र.आर. मनमोहन शर्मा, आर.विपुल भावसार, आर.मयंक व्यास, आर. राहुल पाटीदार, आर. तुषार की सराहनीय भूमिका रही ।

You may have missed