mainमनोरंजन

Bhojpuri song: खेसारी लाल और शिल्पी राज के गाने ‘कलम चबा गईनी’ ने मचाया धमाल, देखें वीडियो

Bhojpuri song: Khesari Lal and Shilpi Raj’s song ‘Kalam Chaba Gaini’ created a stir, watch the video.

Khesari Lal song: भोजपुरी गानों की पहचान अब बिहार से निकालकर पूरे देश में होने लगी है। इन दिनों भोजपुरी भाषा में खेसारी लाल निरहुआ अमरपाली और शिल्पी राज जैसे भोजपुरी हीरो, हीरोइनों पर फिल्माए गए गाने खूबसूरत क्या बटोर रहे हैं। भोजपुरी भाषा के गानों को बिहार के अलावा देश के दूसरे राज्यों में भी युवाओं द्वारा खूब सुना जा रहा है। हाल ही में खेसारी लाल और शिल्पी राज पर फिल्माया गया गाना ‘कलम चबा गईनी’ को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। इस गाने को यूट्यूब पर अब तक कई मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चुका है। इस गाने को देखकर लोग भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल और अभिनेत्री शिल्पी राज की खूब तारीफ कर रहे हैं।

भोजपुरी गाने ‘कलम चबा गईनी’ को यूट्यूब पर देख चुके हैं 4 करोड़ से अधिक लोग

खेसारी लाल और शिल्पी राज पर फिल्माए गए गाने ‘कलम चबा गईनी’ को यूट्यूब पर अब तक 4 करोड़ से अधिक लोग देख चुके हैं। इस गाने में खेसारी लाल और शिल्पी राज की जोड़ी को युवाओं द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। दोनों की जोड़ी ने इन दिनों सोशल मीडिया पर पूरा धमाल मचा रखा है। बिहार के साथ-साथ मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश हरियाणा राजस्थान सहित अन्य राज्यों में भी इस गाने को लोगों द्वारा यूट्यूब पर खूब देखा जा रहा है।

video song

कलम चबा गईनी एल्बम से लिया गया है यह सुपरहिट गाना

खेसारी लाल और शिल्पी राज की आवाज में यह गाना ‘कलम चबा गईनी’ एल्बम से लिया गया है। इस गाने को लिरिक्स के अखिलेश कश्यप ने लिखें हैं और म्यूजिक डायरेक्टर आर्य शर्मा व म्यूजिक कंपोजर आदर्श सिंह हैं।
गाने में एडिटर का काम आनंद कुमार ने किया है।

Related Articles

Back to top button