mainखबरे जिलों सेब्रेकिंग न्यूज़रतलाम

स्व.राजेश लोणकर की श्रद्धांजलि सभा आयोजित,वक्ताओं ने कहा लोणकर बहुत याद आएंगे

रतलाम,30 मार्च (इ खबरटुडे)। लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी और समाजसेवी राजेश लोणकर व उनकी माता का कोरोना से निधन हो जाने पर श्री राम नवयुवक मण्डल द्वारा राम मन्दिर चौराहे पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। श्रद्धांजलि सभा मे वक्ताओं ने स्व.श्री लोणकर के निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा कि लोणकर बहुत याज आएंगे।

उल्लेखनीय है कि स्व. राजेश लोणकर की माता जी का निधन कोरोना संक्रमण से हुआ था और उनकी माताजी के निधन के कुछ ही दिनों बाद श्री लोणकर भी कोरोना से संक्रमित हो गए और उनकी मृत्यु हो गई। स्व.श्री लोणकर श्री राम नवयुवक मण्डल के अत्यन्त सक्रिय सदस्य थे। श्री राम नवयुवक मण्डल द्वारा आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाजपा के वरिष्ठ नेता बजरंग पुरोहित,मनोहर पोरवाल,प्रदीप उपाध्याय,शैलेन्द्र डागा,पवन सोमानी,पप्पू पुरोहित, प्रवीण सोनी,कांग्र्रेस नेता महेन्द्र कटारिया,राजीव रावत, समाजसेवी अश्विनी शर्मा,जनक नागल,पत्रकार तुषार कोठारी समेत अनेक लोगों ने स्व.लोणकर को श्रद्धासुमन अर्पित किए।

Related Articles

Back to top button