January 24, 2025

रतलाम/जिले के चार थाना प्रभारियों के तबादले, जिसमे शहर के तीन प्रभारी बदले

transfers

रतलाम, 16 मार्च(इ खबर टुडे)। आचार सहिता से पूर्व रतलाम जिले के चार थानों के थाना प्रभारियों के तबादले की सूचि रतलाम पुलिस विभाग द्वारा जारी की गई। जिसमे दो बत्ती थाना ,मानक चौक थाना ,दीनदयाल नगर थाना और शिवगढ़ थाना प्रभारियों के तबादले हुए है।

जानकारी के अनुसार आदेश के अनुसार थाना प्रभारी डीडी नगर दिनेश भोजक को स्टेशन रोड थाना प्रभारी पदस्थ किया गया है। इसके साथ ही रक्षित केंद्र पर पदस्थ अर्जुन सेमलिया को दीनदयाल नगर थाना प्रभारी, कंट्रोल रूम प्रभारी प्रेमलता खत्री को शिवगढ़ थाना प्रभारी, और रक्षित केंद्र पर पदस्थ रणजीत सिगार को माणक चौक थाना प्रभारी बनाया गया है।

You may have missed