January 23, 2025

रतलाम / वडोदरा मंडल एवं जालंधर कैंट स्टेशन में ब्लॉक के कारण ट्रेने रहेगी प्रभावित

train

रतलाम, 30 सितम्बर (इ खबर टुडे)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के आनंद –गोधरा खंड में दोहरीकरण कार्य को देखते हुए प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल की ट्रेने प्रभावित होगी। ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है।

02 से 30 अक्‍टूबर तक वेरावल से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 19319 वरिवर्तित मार्ग वाया गेरतपुर-आनंद-बाजवा-छायापुरी-गोधरा चलेगी।

06 से 27 अक्‍टूबर तक गांधीधाम से चलने वाली गाड़ी संख्‍या 20936 इंदौर गांधीधाम एक्‍सप्रेस वाया गोधरा-छायापुरी-बाजवा-आनंद-गेरतपुर चलेगी।

जालंधर कैंट स्टेशन पर ब्लॉक के कारण ट्रेने प्रभावित
उत्‍तर रेलवे फिरोजपुर मंडल के जालंधर कैंट रेलवे स्‍टेशन पर स्‍टेशन पुनर्विकास कार्य के तहत किये जा रहे कार्य हेतु प्रस्‍तावित ब्‍लॉक के कारण रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेने परिवर्तित से चलेगी तथा जालंधर कैंट रेलवे स्‍टेशन नहीं जाएगी। परिवर्तित मार्ग से चलने वाली ट्रेनों का विवरण निम्‍नानुसार है।

30 सितम्‍बर से 08 अक्‍टूबर तक की गाड़ी संख्‍या 12919 डॉ. अम्‍बेडकर नगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस वाया लुधियाना-फिल्‍लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी जाएगी ।

30 सितम्‍बर से 07 अक्‍टूबर तक की गाड़ी संख्‍या 12471 बान्‍द्रा टर्मिनस श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस वाया लुधियाना-फिल्‍लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी जाएगी। यह ट्रेन फगवाड़ा एवं जालंधर कैंट नहीं जाएगी।

02 अक्‍टूबर की गाड़ी संख्‍या 12477 जामनगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस वाया लुधियाना-फिल्‍लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी जाएगी।

01 एवं 08 अक्‍टूबर की गाड़ी संख्‍या 12475 हापा श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस वाया लुधियाना-फिल्‍लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी जाएगी।

05 अक्‍टूबर की गाड़ी संख्‍या 12473 गांधीधाम श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा एक्‍सप्रेस वाया लुधियाना-फिल्‍लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी जाएगी ।

30 सितम्‍बर से 07 अक्‍टूबर तक की गाड़ी संख्‍या 09321 डॉ. अम्‍बेडकर नगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा स्‍पेशल वाया लुधियाना-फिल्‍लौर-नकोदर-लोहियां खास-कपूरथला-जालंधर सिटी जाएगी ।

02 अक्‍टूबर की गाड़ी संख्‍या 09321 डॉ. अम्‍बेडकर नगर श्रीमाता वैष्‍णोदेवी कटड़ा स्‍पेशल वाया लुधियाना-फिल्‍लौर-नकोदर-जालंधर सिटी जाएगी।

You may have missed