पीछा कर रहे सिपाहियों की हत्या कर फ़रार हुआ तस्कर गिरफ्तार ,भीलवाड़ा-जोधपुर बार्डर पर तस्कर और पुलिसवालों के बीच हुई मुठभेड़
भीलवाड़ा,18 अप्रैल (इ खबरटुडे)। जिले में 10-11 अप्रैल की दरमियानी रात 2 पुलिस जवानों को मौत के घाट उतारने वाले डोडा-चूरा तस्कर सुनील डूडी को गिरफ्तार कर लिया गया है। भीलवाड़ा-जोधपुर सीमा पर स्थित खारा गांव में मुठभेड़ के बाद एसओजी और भीलवाड़ा पुलिस को यह सफलता रविवार तड़के करीब 3 बजे मिली। सुनील के हाथ में चोट भी आई है। 8 दिन पहले तस्करों ने जवान ऊंकार रायका और पवन चौधरी की जान ले ली थी।
13 राउंड फायरिंग
पुलिस को सूचना मिली थी कि सुनील जोधपुर जिले के खारा गांव में है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इतने में सुनील को इसकी भनक लग गई। उसने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की तरफ से भी 13 राउंड फायर किए गए। आखिरकार सुनील डूडी पकड़ लिया गया।
गांव की महिलाओं ने की तस्कर की मदद
सुनील को पकड़ने गई पुलिस को गांव की महिलाओं ने खूब परेशान किया। मुठभेड़ के दौरान महिलाओं ने टॉर्च जलाकर उसकी लाइट पुलिसकर्मियों की आंखों की ओर कर दी। ताकि सुनील भागने में कामयाब हो जाए। पर ऐसा नहीं हुआ। पुलिस ने सूझबूझ दिखाते हुए सुनील को दबोच लिया।
नाके पर की थी फायरिंग
जिले के कोटड़ी कस्बे में 10 अप्रैल की रात नाकाबंदी कर रहे दस्ते में शामिल कांस्टेबल ऊंकार रायका को गोली मारकर डोडा-चूरा तस्कर फरार हो गए थे। इस दौरान तस्करों ने रायला थाना क्षेत्र में भी पीछा कर रही पुलिस जीप पर अत्याधुनिक हथियारों से फायरिंग की। यहां भी सिर में गोली लगने से कांस्टेबल पवन चौधरी की जान चली गई थी। रातभर भागने के बाद ये बदमाश अपनी 2 स्काॅर्पियो और 2 पिकअप छोड़कर जंगलों में छिप गए थे।
इनकी रही महत्वूर्ण भूमिका
सुनील डूडी को पकड़ने में एटीएस के सीआई भूरा राम खिलेरी ने अहम भूमिका निभाई। वमांडल सीआई राजेंद्र गोदारा और उनकी टीम सुनील को भीलवाड़ा लेकर आई।