November 23, 2024

अब तक 29 वाले निरीक्षक शर्मा का निशाना लगा आदतन अपराधी बाबू भारद्वाज पर

उज्जैन, 11मई(इ खबर टुडे/ ब्रजेश परमार )। हत्या की सुपारी एवं अपराधों के षडयंत्र का रचयिता अभिषेक उर्फ बाबू भारद्वाज मंगलवार को पुलिस से जब भिड़ा तो उसे भान नहीं होगा कि सामने से अब तक 29 का शिकार कर चुके निरीक्षक श्यामचंद्र शर्मा उसके सामने हैं।यही वजह रही कि पुलिस बगैर नुकसान के ही बाबू को चारों खाने चित्त करने में कामयाब रही।निरीक्षक शर्मा अब तक 29 दुर्दांत अपराधियों को ढेर कर चुके हैं।

04 मई को फ्रीगंज में राजू द्रोणावत की हत्या का मुख्य षड़यंत्रकर्ता आदतन अपराधी अभिषेक उर्फ बाबू भारद्वाज फरार था।मंगलवार को उसकी पुलिस को सूचना मिली तो घेराबंदी के दौरान बाबू ने पुलिस पर पिस्टल से फायर कर दिया।पुलिस टीम में शामिल नागदा थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने पलक झपकते ही किसी अनहोनी के पूर्व ही बाबू के दोनों पैर में एक-एक गोली मार कर उसे निढाल कर दिया।पुलिस टीम को बाबू के इस हमले की कतई उम्मीद नहीं थी।बाबू के फायर करने के दौरान पुलिस टीम के सदस्यों को सेफ झोन लेना पड़ा था और उसी दौरान निरीक्षक शर्मा ने बाबू को निढाल कर डाला।नागझिरी थाना पुलिस ने एस आई लिवान कुजूर की रिपोर्ट पर बाबू भारद्वाज के खिलाफ पुलिस ने भादवि की धारा 353,307 भादवि एवं 25,27 आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है।एसआई कुजूर ने पुलिस को बताया कि सूचना के आधार पर पहुंची पुलिस टीम पर त्रिवेणी विहार कालोनी अवंतिपुरा मालनवासा पर माधवनगर थाना के अपराध में फरार आरोपी बाबू भारद्वाज की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गई थी।यहां आरोपी ने शासकीय कार्य में बाधा डाली व पिस्टल से पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर कर दिए। आत्मरक्षा में निरीक्षक श्यामचंद्र शर्मा द्वारा दो राउंड फायर किए जो आरोपी के पैर में लगे।

रामबाबू गडरिया का शिकार कर चुके हैं शर्मा

निरीक्षक शर्मा अब तक अनगिनत एनकाउंटर कर चुके हैं। शर्मा बताते हैं कि अब तक 29 एनकांउंटर में आत्मरक्षा के दौरान 29 दुर्दांत अपराधी भगवान को प्यारे हो गए। अधिकांश मामले मुरैना,शिवपुरी,भिंड,सतना के हैं। प्रमुख रूप से 05 लाख का ईनामी डकैत रामबाबू गडरिया, मूरैना में 01 लाख का ईनामी वकीला गुर्जर, शिवपुरी में 01लाख का ईनामी प्रताप गडरिया शामिल है।उज्जैन जिले में रहते हुए उन्होंने एसपी सत्येंद्र शुक्ल के कार्यकाल में कंजरों से हुई मुठभेड में एक कंजर को पांव में गोली मारकर दबोच लिया था।महिदपुर थाना प्रभारी कार्यकाल के दौरान कुख्यात बदमाश एवं परिवार के हमले में निरीक्षक श्याम चंद्र शर्मा एवं स्टाफ के लोग घायल हुए थे।बाद में संबंधित अपराधी को दबोच कर शर्मा ने स्टाफ के साथ उसे दबोचा और जीप के बोनट पर बांधकर उसका पूरे शहर में जूलूस निकाल दिया था। उसके बाद से ही महिदपुर में अपराधियों के हौंसले पस्त पडे हैं।

You may have missed