December 29, 2024

Forgery Case : गलत जानकारी देकर जमीन की रजिस्ट्री कराने के मामले में दो महिलाओं समेत तीन लोगों पर धोखाधडी का मामला दर्ज

forgery

रतलाम,09 सितम्बर (इ खबरटुडे)। जमीन पर टीन शेड बने होने की जानकारी छुपाते हुए जमीन को रिक्त बताकर रजिस्ट्री कराना जावरा निवासी विक्रेता तथा रतलाम निवासी दो क्रेता महिलाओं को भारी पड गया है। सब रजिस्ट्रार की शिकायत पर उक्त तीनों के खिलाफ धोखाधडी करने और कूट रचित दस्तावेज तैयार करने का आपराधिक प्रकरण स्टेशनरोड पुलिस थाने पर दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार,जावरा निवासी युसूफ अली पिता शब्बीर हुसैन ने जावरा तहसील के ग्र्राम लुहारी में सर्वे न.148-2 की 0.429 हैक्टेयर भूमि का विक्रय भरावा कुईं रतलाम निवासी श्रीमती हाजरा दलाल पति बुरहान दलाल और श्रीमती फातेमा धनवाला पति मुस्तफा अली हुसैन को किया। यह विक्रय दस्तावेज पंजीयन के लिए 19 जुलाई को रतलाम के सब रजिस्ट्रार प्रसन्न कुमार पिता विजय कुमार गुप्ता के समक्ष पेश किया गया। दस्तावेज के पंजीयन के समय क्रेता और विक्रेता दोनो पक्षों ने बताया कि बेची जा रही भूमि पूरी तरह रिक्त है और इस पर किसी तरह का कोई निर्माण नहीं किया गया है। उनके विक्रय पत्र में भी विक्रीत भूमि को रिक्त ही दर्शाया गया था। साथ ही क्रेता और विक्रेता पक्ष ने भूमि के रिक्त होने और उस पर किसी प्रकार का निर्माण नहीं होने के सम्बन्ध में शपथपत्र भी प्रस्तुत किए थे। शपथ पत्र और क्रेता विक्रेता पक्ष के मौखिक बयानों के आधार पर सब रजिस्ट्रार प्रसन्न कुमार गुप्ता ने इस विक्रय पत्र का पंजीयन कर दिया। रजिस्ट्री हो जाने के बाद विक्रीत सम्पत्ति के भौतिक सत्यापन के लिए सब रजिस्ट्रार श्री गुप्ता ने 23 जुलाई को सब रजिस्ट्रार जावरा को पत्र भेजा। जावरा के सब रजिस्ट्रार ने विक्रीत सम्पत्ति के भौतिक सत्यापन के बाद जब अपना प्रतिवेदन रतलाम के सब रजिस्ट्रार को भेजा तो पता चला कि जिस भूमि को रिक्त भूमि बताया गया था वह रिक्त भूमि नहीं है,बल्कि उस पर करीब 850 वर्ग मीटर में टीनशेड बना हुआ है,जिसमें अगरबत्ती कारखाना चलाया जा रहा है। यह जानकारी सामने आने के बाद वरिष्ठ जिला पंजीयक ने स्थल निरीक्षण किया तो उन उन्होने भी इस तथ्य को सही पाया।

इस तरह क्रेता और विक्रेता पक्षों ने शासन को हानि पंहुचाने के उद्देश्य से विक्रय दस्तावेज पंजीयन के समय जानकारी छुपाई। उप पंजीयक को दिए मौखिक बयानों में भी उन्होने जानकारी छुपाई और झूठे शपथपत्र भी प्रस्तुत किए। जबकि उन्हे विक्रय के समय ही इस तथ्य की जानकारी थी कि विक्रीत भूमि रिक्त भूमि नहीं है और उस पर टीनशेड बना हुआ है।

सब रजिस्ट्रार के आवेदन पर स्टेशनरोड पुलिस ने विक्रेता युसूफ अली और क्रेता द्वय श्रीमती फातिमा पति मुस्तफा अली हुसैन और श्रीमती हाजरा पति बुरहान दलाल के खिलाफ धोखाधडी और कूटरचित दस्तावेज तैयार करने का आपराधिक प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds