November 15, 2024

रतलाम / एक ही रात में तीन दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने वाले दो नाबालिग सहित तीन बदमाश गिरफ़्तार

रतलाम,14दिसंबर(इ खबर टुडे)। थाना औ.क्षेत्र अंतर्गत तीन दिन पूर्व एक साथ तीन दूकानो पर हुई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई। पुलिस ने दो नाबालिग सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से चोरी का माल भी बरामद किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 11-12.12.2023 की दरमियानी रात को 80 फीट रोड़ रिधान हास्पीटल के पास स्थित तीन दुकानो पर ताला टूटने के संबंध मे सूचना प्राप्त हुई थी जिसमे फरियादी जसवंत पलासिया द्वारा अपनी फोटोग्राफी की दुकान से दिनांक 09.12.2023 को लगभग 1500 रूपये नगदी व फरियादी कुणाल रती द्वारा दिनांक 09.12.2023 को अपनी सेलून दुकान जिसकी मरम्मत का काम जारी था के टफन ग्लास का ताला तौड़कर चोरी के प्रयास करने के संबंध मे रिपोर्ट दर्ज करवाई गई जिस पर थाना औ क्षेत्र रतलाम पर अपराध क्रमांक 914/2023 धारा- 457,380 भादवि एंव अपराध क्रमांक– 915/2023 धारा- 380,511 भादवि का अज्ञात आरोपीयो के विरूद्ध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

औ.क्षेत्र थाना प्रभारी राजेन्द्र वर्मा ने कार्यवाही के दौरान घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फूटेज चेक किये व मुखबीर सूचना के आधार पर तथा एक बाल अपचारी के घटना के दूसरे दिन दो अन्य साथियों के साथ घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र में देर रात्रि में घूमते पाये जाने की सूचना पर चोरी की वारदात के संबंध मे संदेही सुरेश उर्फ सुरज पिता अमरसिंह चारेल भील नि. विरियाखेड़ी रतलाम व अन्य दो बाल अपचारीयो से पूछताछ की गई जिनके द्वारा अपराध करना स्वीकार किया गया है। उक़्त दो बाल अपचारियों व आरोपी सुरेश चारेल से घटना के संबंध में पूछताछ कर घटना में चोरी गया माल बरामद किया गया ।

आरोपी का पूर्ण ब्योरा
1)-दो बाल अपचारी
2)-सुरेश उर्फ सुरज पिता अमरसिंह चारेल भील उम्र 19 वर्ष नि. विरियाखेड़ी रतलाम

आपराधिक रिकॉर्ड-
अपराध क्रमांक 914/2023 धारा- 457,380 भादवि
अपराध क्रमांक– 915/2023 धारा- 380,511 भादवि
जप्त मशरूका- 1500/-रुपये

सराहनीय भूमिकाः-
निरी. राजेन्द्र वर्मा थाना प्रभारी थाना, उप.निरी. केशरसिंह यादव, प्रआर गजेन्द्र शर्मा, प्रआर मानसिंह चौहान, आर नब्बु डामोर, आर लाखनसिंह, आर शोभाराम शर्मा, आर मोहन पाटीदार, आर संदीप शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।

You may have missed

This will close in 0 seconds