May 15, 2024

कुछ ही घंटो में धराये किसान का मोबाईल लूट कर भागने वाले तीन आरोपी

रतलाम,26 फरवरी (इ खबरटुडे)। खाचरौद जावरा रोड पर किसान का मोबाइल लूट कर भागने वाले तीन आरोपियों को बडावदा पुलिस ने कुछ ही घण्टो में धरदबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल और घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी जब्त कर ली है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ग्राम बहलोला खाचरोद के रहने वाले किसान धर्मेन्द्र शनिवार शाम को मोटर साइकिल से अपने गांव से जावरा जा रहे थे कि यशस्वी पेट्रोल पंप और बाबा फरीद दरगाह के बीच नागदा तरफ से एक बजाज पल्सर मोटर साईकिल पर तीन लड़के आये। इन लड़को ने अपनी मोटर साईकिल धीमी करके रतलाम का पता पूछा। जब किसान रास्ता बताने लगा तो पीछे बैठे लडके ने किसान की शर्ट की जेब से मोबाईल लूट लिया और भाग गये। लूट का शिकार बने धर्मेंद्र ने बडावदा थाने पर पहुंचकर घटना बताई। पुलिस ने तुरंत प्रकरण दर्ज कर लुटेरों की तलाश प्रारम्भ कर दी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना वडावदा से दो टीमें बनाई जाकर अज्ञात तीन आरोपीयों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने क्षेत्रीय मुखबीर तंत्र को सक्रीय करते हुए आधुनिक सूचना तकनीकी का उपयोग किया और कुछ ही घंटो में आरोपियों को पकड़ लिया ।आरोपीयों से लूटा गया मोबाईल कीमत 11500/- रूपये एवं एक पल्सर मोटर साईकिल कीमत 50000/- रूपये जप्त की गई है। मोटर साईकिल के संबंध में जानकारी लेने पर पता चला कि उक्त मोटर साईकिल भी चोरी की है। पुलिस इस संबंध में और पूछताछ कर रही हैं।

पकडे गए तीनो आरोपी इंदौर के निवासी है। गिरफ्तार आरोपियो के नाम इस प्रकार है।
(1) मनीष पिता मनोज यादव उम्र 22 साल नि. निरंजनपुर थाना लसुडिया, इन्दौर
(2) मनीष पिता बद्रीलाल वर्मा उम्र 23 साल नि. देवास नाका निरंजनपुर थाना लसुडिया, इन्दौर और (3) सूरज पिता भोज राव धोटे उम्र 22 साल नि, बाणगंगा नंदबाग थाना वाणगंगा। लूट के कुछ ही घंटो बाद आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी मनोज सिंह जादौन, उनि कैलाश जोशी, प्र. आर.अलेक्जेंडर, प्र. आर.ओमप्रकाश जाट, जयंतीलाल पाटीदार, महेश चन्द्र मिश्रा और भूपेन्द्र, आर. विवेक,कमल गुर्जर, महेश धाकड, श्रीकान्त गुप्ता, 100 डायल चालक शौकत की सराहनीय भूमिका रही।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds