May 12, 2024

Accused Arrested : नामली रेलवे ब्रिज पर लूट करने वाले तीन आरोपी उज्जैन में गिरफ्तार,आरोपियों को रतलाम लाई पुलिस

रतलाम,26 फरवरी (इ खबरटुडे)। करीब पन्द्रह दिन पहले नामली रेलवे ब्रिज पर रतलाम निवासी दो युवकों पर चाकू से हमला कर लूटने वाले तीन आरोपियों को उज्जैन की माकडोन पुलिस ने डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किया है। नामली लूट काण्ड में आरोपियों को संलिप्तता की जानकारी सामने आने के बाद रतलाम पुलिस आरोपियों को रतलाम लेकर आई है।

आरोपी

पुलिस सूत्रों के अनुसार,विगत 9 फरवरी को मोटर साइकिल द्वारा जावरा से रतलाम आ रहे अंकित पिता हरीश खरे 34 और उनके मित्र संजय पिता ओमप्रकाश पोरवाल को रात करीब साढे आठ बजे नामली रेलवे ब्रिज पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला करके लूट लिया था। ये बदमाश अंकित और संजय से दो हजार रु. नगद,मोबाइल और पर्स इत्यादि लूट कर ले गए थे। आरोपियों ने संजय पोरवाल पर चाकू से हमला कर उसे घायल भी कर दिया था। घटना के बाद नामली पुलिस ने अंकित की रिपोर्ट पर आरोपियों की तलाश प्रारंभ की थी।

आरोपी

इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि उज्जैन के माकडोन थाना पुलिस द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। रतलाम पुलिस को जब डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार हुए आरोपियों की सूचना मिली तो इनके नामली वारदात में शामिल होने के संदेह के चलते रतलाम पुलिस की एक टीम माकडौन जि.उज्जैन भेजी गई। रतलाम पुलिस ने इन आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई तो इन्होने नामली में की गई वारदात को कबूल लिया। इसके बाद रतलाम पुलिस द्वारा न्यायालय से प्रोटेक्शन वारन्ट प्राप्त कर आरोपियों को रतलाम लाया गया है।

आरोपी

लूट की वारदात में शामिल आरोपी अर्जुन उर्फ मिथुन पिता गिरवरलाल यादव 22,महेश पिता बालाराम यादव 22 दोनो निवासी ग्राम नान्देड थाना माकडोन उज्जैन और किशन पिता कचरुलाल सोलंकी नि.ग्राम पिपलीया बीछा ताना घटिया उज्जैन को रतलाम लाकर उनसे लूटी गई वस्तुओं के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।

You may have missed

Here can be your custom HTML or Shortcode

This will close in 20 seconds