भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच पर आतंकी हमले का खतरा, ISIS से जुड़े संगठन ने वीडियो जारी कर दी धमकी
नई दिल्ली,30मई(इ खबर टुडे)। टी20 विश्व कप का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। भारतीय समयानुसार दो जून से इस टूर्नामेंट की शुरुआत हो रही है। हालांकि, फैंस को सबसे ज्यादा इंतजार नौ जून को न्यूयॉर्क में होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच की है। अब इस मैच पर आतंकी हमले का साया है।
आईआईएस से जुड़े एक आतंकी संगठन ने वीडियो जारी कर ‘लोन वुल्फ’ हमले की धमकी दी है। न्यूयॉर्क पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने सुरक्षाकर्मियों को हाई अलर्ट करते हुए चेतावनी दी है। भारत-पाकिस्तान महामुकाबला नौ जून को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
वीडियो में 9/6/2024 की तारीख का जिक्र
ब्रिटिश अखबार ने सबसे पहले इस धमकी की खबर दी थी और कहा था कि आतंकी संगठन ने लंदन स्थित वेम्बले स्टेडियम (फुटबॉल स्टेडियम) समेत यूरोप के कई मैदानों को भी निशाना बनाने की धमकी दी है। दरअसल, ISIS-K द्वारा ब्रिटिश चैट साइट पर पोस्ट किए गए वीडियो में आइजनहावर पार्क स्थित नासाउ क्रिकेट स्टेडियम की एक तस्वीर थी और वहां ड्रोन उड़ते दिखाई पड़ रहे थे। वीडियो में 9/6/2024 की तारीख का जिक्र था। उसी दिन भारत-पाकिस्तान टी20 विश्व कप मैच भी होना है।
बता दें कि टीम इंडिया अपने अधिकतर मैच न्यूयॉर्क में खेलेगी. वह टी20 विश्व कप 2024 से पहले एक वॉर्मअप मैच खेलेगी। इसमें उसका सामना बांग्लादेश से होगा। इसके बाद भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को मैच खेला जाएगा। टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को है, जो कि आयरलैंड के खिलाफ खेला जाएगा।